इस्लाम के लिए छोड़ा सिनेमा फिर गुपचुप किया निकाह, सना खान कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश

21 अगस्त 1988 को मुंबई में जन्मीं सना खान (Sana Khan) ने कई टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. सना को फेम बिग बॉस के घर में जाने से मिला था

21 अगस्त 1988 को मुंबई में जन्मीं सना खान (Sana Khan) ने कई टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. सना को फेम बिग बॉस के घर में जाने से मिला था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sana khan

सना खान बर्थडे( Photo Credit : फोटो- @sanakhaan21 Instagarm)

एक्टिंग और बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं सना खान (Sana Khan) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. बर्थडे से पहले ही सना अपने शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पैंड करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी ट्रिप की हसीन यादें भी शेयर की हैं. 21 अगस्त 1988 को मुंबई में जन्मीं सना खान (Sana Khan) ने कई टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. सना को फेम बिग बॉस के घर में जाने से मिला था. आज लोगों को इस्लाम के बारे में बताने वालीं सना खान की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का भी फैसला लिया था. जी हां, आज हम उसी बारे में बात करने जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमायरा दस्तूर ने सेकेंड में बदल डाले कई लुक्स, Video हुआ वायरल

सना खान अपने करियर के बुलंदी के समय में मशहूर डांस कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप की खबरों के बाद सना खान (Sana Khan) ने  मेलविन पर उन्हें धोखा देने और उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. सना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो इस सब की वजह से पूरी तरह से टूट गईं थीं और डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह से उन्होंने कई सारी गोलियां भी खा ली थीं. 

सना ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मेलविन ने एक कम उम्र की लड़की को गर्भवती कर दिया था. बता दें कि सना खान सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में भी नजर आई थीं. वहीं मेलविन से ब्रेकअप के कुछ समय के बाद ही सना ने मनोरंजन जगत से अपना रिश्ता तोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. इसके साथ ही सना ने सोशल मीडिया से अपनी सारी ग्लैमरस तस्वीरों को डिलीट कर दिया था और एक पोस्ट लिखकर बताया था कि अब वो धर्म के रास्ते पर निकल 
पड़ी हैं. 

सना अब पति संग बुर्के और हिजाब में ही नजर आती हैं. हाल ही में सना शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ मालदीव गई थीं. जहां से उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किये. सना ने अपनी मालदीव ट्रिप पर हर एक एक्टिविटी का मजा लिया था. सना ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समंदर के बीचों बीच हेलीकॉपटर राइड का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखें सना के मालदीव ट्रिप के ये वीडियो...

बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने साल 2020 के नवंबर में मुफ्ती अनस सैयद से निकाह रचाया था. सना खान ने अनस से अचानक निकाह रचा के सोशल मीडिया के जरिए ये खशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी जिससे उनके कई चाहने वालों का दिल भी टूट गया था.

HIGHLIGHTS

  • सना खान का जन्म 21 अगस्त 1988 को हुआ था
  • सना ने इस्लाम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था
  • सना ने मुफ्ति अनस संग निकाह रचाया है

Sana Khan Sana khan video Sana khan birthday
Advertisment