Kangana Ranaut का Vicky Kaushal-Katrina Kaif के लिए खास शुक्रिया

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी पर दिए गए अपने बयानों के कारण Kangana Ranaut इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब एक बार फिर कंगना ने कैटरीना और विक्की के लिए स्पेशल नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी पर दिए गए अपने बयानों के कारण Kangana Ranaut इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब एक बार फिर कंगना ने कैटरीना और विक्की के लिए स्पेशल नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
kangna

kangana Ranaut, Vicky Kaushal-Katrina Kaif (विक्की कौशल और कटरीना कैफ)( Photo Credit : Instagram@VickyKaushal, Katrina Kaif, Kangana Ranaut)

कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. न्यूली मैरिड कपल को पूरे देशभर से उनकी नए सफर की शुरुआत के लिए बहुत सारी शुभकामानाएं मिल रही हैं. वहीं बॉलीवुड की बात करें तो, Kangana Ranaut इन दिनों Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी पर दिए गए अपने बयानों के कारण लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब एक बार फिर कंगना ने कैटरीना और विक्की के लिए स्पेशल नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के लिए Nick Jonas नहीं हुए अच्छे पति साबित, सोशल मीडिया पर सामने आई बात

जहां कंगना ने इन दोनों की शादी के बाद इन्हें ढेरों बधाई दी. वहीं, अब हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसके जरिए उन्होंने विक्की-कटरीना का शुक्रियाअदा किया है. दरअसल, कटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी के बाद सभी सितारों को मिठाई का बॉक्स भेजा और उसी की तस्वीर कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.

publive-image

कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिठाई, फूलों के साथ एक प्यारा सा नोट साझा किया है. इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'न्यूली वेड्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ से देसी घी के लड्डू भेजे गए. इस गिफ्ट के लिए आपका शुक्रिया और बहुत-बहुत बधाई.' इससे पहले कंगना ने दोनों को शादी की बधाई देते हुए दोनों के लिए एक बहुत ही प्यारा सा नोट भी लिखा था.

कंगना ने दोनों की शादी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें कंगना रणौत ने बिना दोनों का नाम लिए लिखा था, बड़े होते हुए हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की. यहां तक की एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना भी स्वीकार नहीं किया जाता था. छोटी उम्र के पुरुष से शादी करने की बात तो दूर की है, एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता है. ये देखकर अच्छा लगा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लड़की भी इन रूढ़िवादी सोच को तोड़कर पुरानी सोच को बदल रही हैं.

publive-image

दरअसल, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने उन सभी दोस्तों को एक हैंपर भेजा था, जो शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों से जल्द मिलने का वादा भी किया. इस नोट के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. कटरीना और विक्की द्वारा भेजे गए हैंपर में मोतीचूर के लड्डू, परफ्यूम, कैंडल्स, फूल जैसी खूबसूरत चीजें थीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों मुंबई में ही अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिस्पेशन का आयोजन करने वाले हैं, जिसमें कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे. मीडिया खबरों के मुताबिक इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के लिए मुंबई बांद्रा का होटल ताज लैंड सेंड चुना है. बता दें, विक्की कटरीना सहित उनका परिवार भी मुंबई लौट चुका है.

विक्की कटरीना की शादी के बाद अब इनके हनीमून को लेकर चर्चाएं जोर पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की-कटरीना अपने हनीमून ट्रिप के लिए मालदीव जाएंगे. सबसे खास बात ये है कि इनका हनीमून फिल्मी थीम बेस्ड होगा. कटरीना विक्की हर जगह थोड़ा-थोड़ा समय बिताएंगे. उम्मीद की जा रही है कि कम से कम ये छुट्टियां दो महीने तक चल सकती हैं.

bollywood latest news hindi Katrina Kaif Vicky Kaushal Vicky Kaushal and Katrina Kaif Kangana Ranaut Social Media Kangana Ranaut vicky kaushal katrina kaif wedding
Advertisment