कंगना का करण जौहर पर बड़ा हमला, कहा- 'मूवी माफिया' का मुख्य आरोपी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Jauhar) पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kangana Ranaut

करण जौहर समेत दिग्गज स्टार्स के खिलाफ मोर्चा खोले हैं कंगना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी हैं, यहां तक कि कई लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद वह आजादी से घूम रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या यहां हमलोगों के लिए कोई उम्मीद है? सब सुलझा लेने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घा की गैंग मेरे तरफ आएगी.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने मन की बात में जिक्र किया तो प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में पहुंचे ये भारतीय ऐप

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला छेड़ा है, जहां उन्होंने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड में सिर्फ स्टार किड्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू मे कंगना रनौत ने बताया कि वो खुद ऐसे क्लब का हिस्सा रही हैं जहां अक्सर पार्टीज हुआ करती थीं और इनमें ड्रग्स का खूब इस्तेमाल किया जाता था. कंगना ने बताया कि इन पार्टीज में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं.

यह भी पढ़ेंः भारतीय खगोलविदों को बड़ी सफलता, सबसे दूर स्टार आकाशगंगाओं में से एक खोजा

कंगना ने कहा, 'मेरी उम्र के युवा अभिनेता अकेले ही पूरी ड्रग सूंघ लिया करते थे. इनके बारे में ब्लाइंड आइटम्स भी लिखे जाते हैं. इन पार्टीज को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाता है. उनकी पत्नियां भी इन पार्टियों को होस्ट करती हैं.' कंगना ने दावा किया कि इन ड्रग डीलर पर सरकार का हाथ होता है. वही इनकी मदद करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने उनमें से एक को डेट भी किया था. इसकी शुरुआत एक ड्रिंक के साथ होती है, फिर एक रोल और फिर एक गोली, फिर वो सूंघने लगते हैं.'

कंगना रानौत सुशांत सिंह राजपूत Drug Cartel Sushant Singh Rajput Kangana Ranaut karan-johar cbi करण जौहर
      
Advertisment