logo-image

मेरी जगह श्वेता और सुशांत की जगह अभिषेक होते तो..., जया बच्चन को कंगना का जवाब

जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कहां चुप रहने वाली थीं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि थोड़ी हमदर्दी दिखाइए

Updated on: 15 Sep 2020, 12:16 PM

नई दिल्ली:

समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने संसद में दिए एक बयान से सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. संसद सत्र के दौरान जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है. इसके साथ ही दिग्गज अभिनेत्री ने यह भी कहा कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कहां चुप रहने वाली थीं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि थोड़ी हमदर्दी दिखाइए.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जया बच्चन के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और उनके साथ शोषण होता क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमसे थोड़ी हमदर्दी दिखाइए.'

यह भी पढ़ें: 'बॉलीवुड क्वीन' से निपट नहीं सके अब 'खिलाड़ी' से संजय राउत ने लिया पंगा

बता दें कि एक्टर-राजनेता रवि किशन (Ravi Kishan) संसद में कहा था कि ड्रग्स की लत (Drug Addiction) का शिकार बॉलीवुड भी है. वहीं कंगना रनौत ने बीते दिनों अपने एक ट्वीट में कहा था कि अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) बॉलीवुड की जांच करता है तो कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे. अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड जैसे गटर को साफ करेंगे.'

यह भी पढ़ें: कंगना को जवाब देने में भाषा की मर्यादा भूले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, किया ये Tweet

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई में 5 दिन रहने के बाद अपने होमटाउन मनाली पहुंच चुकी हैं. बीएमसी (BMC) ने 9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उनके पाली हिल इलाके में स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था. इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर ले रही हैं इसके साथ ही वो शिवसेना को सोनिया सेना बता रही हैं.