/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/12/kangana04-23.jpg)
कंगना रनौत ने जयंती पर स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने 'गुरु' को श्रद्धांजलि दी और कहा कि दुनिया से भ्रमित होने पर उन्होंने उन्हें एक उद्देश्य दिया. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार को ट्विटर पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की, और बताया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी.
यह भी पढ़ें: गौहर खान ने शादी के बाद से नहीं ली कोई छुट्टी, कही ये बात
When I was lost you found me, when I had no where to go you held my hand, when I was disillusioned by the world had no hope you gave me purpose. There is no being no God higher than you my Guru, you own every bit of my being.... #NationalYouthDay#SwamiVivekanandJayantipic.twitter.com/h3HG936biM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 12, 2021
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने करीना के गाने पर किया बैली डांस, देखें जबरदस्त Video
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'मैंने जब खुद को खो दिया तो आपने तलाशा. जब मुझे पता नहीं था कि कहां चला जाए तो आपने मेरा हाथ पकड़ा. जब मैं दुनिया से भ्रमित हुई और कोई उम्मीद नहीं रही, तब आपने उद्देश्य दिया. आपसे बढ़कर कोई चीज और कोई ईश्वर नहीं है, मेरे गुरु. आप का मुझ पर अधिकार है.'
इसके साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हैशटैग नेशनल यूथ डे और हैशटैग स्वामी विवेकानंद जयंती भी लिखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी शुरू कर दी हैं, वहीं उन्हें 'थलाइवी' और 'तेजस' में देखा जाएगा.
Source : IANS