गौहर खान (Photo Credit: फोटो- @gauaharkhan Instagarm)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल गौहर खान (Gauahar Khan) ने 25 दिसंबर को कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ शादी की है और उनका कहना है कि वह तब से इतनी व्यस्त हैं कि एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने कहा है कि अप्रैल तक उनके पास कोई छुट्टियां नहीं हैं. गौहर खान (Gauahar Khan) ने कहा, 'मेरी शादी को 15 दिन भी नहीं हुए हैं और मेरे वलिमा (रिसेप्शन) के बाद से मैं रोज शूटिंग कर रही हूं. मैं एक फिल्म और 2 शो कर रही हूं. इसलिए, मैंने अपनी शादी के बाद एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. जाहिर है, हम दोनों एक साथ काम करेंगे लेकिन अप्रैल तक मैं शूटिंग कर रही हूं इसलिए मुझे यह भी नहीं पता है कि मैं छुट्टी के लिए कब जा रही हूं.'
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने करीना के गाने पर किया बैली डांस, देखें जबरदस्त Video
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के जाने पर रोए थे सलमान, अब फैंस ने एक्ट्रेस से पूछा ये सवाल
यह कपल सोशल मीडिया पर डांस वीडियो में कई बार साथ नजर आया है, लेकिन वे आगे भी साथ काम करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'हमें अभिनय और म्यूजिक वीडियो के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं.'
गौहर खान (Gauahar Khan) अब वेब सीरीज 'तांडव' में दिखाई देंगी जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, कुमुद मिश्रा, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया, अनूप सोनी हैं. यह सीरीज 15 जनवरी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.