दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराईयां पर कंगना रनौत ने दिया भड़काऊ रिएक्शन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'गहराइयां' को लेकर कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन साझा किया है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
kangan new

Kangana Ranaut And Deepika Padukone( Photo Credit : KanganaRanautAndDeepikaPadukoneInstaId)

फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों खूब चर्चा में हैं .वहीं वो अपने फिल्म गहराईयां का जोरदार प्रमोशन भी कर रहीं हैं.  फिल्म में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं. अपने बोल्ड सीन के चलते वो इन दिनों और भी ज्यादा चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी इस फिल्म में नजर आए हैं. वहीं एक्ट्रेस की फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है.  हालांकि,फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. इसके साथ ही कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है. अब फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने भी अपने दिल की बात साझा की है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  बिपाशा बसु के पति देव करण सिंह ग्रोवर ने किया खुलासा, वो बहुत कंट्रोलिंग हैं...

आपको बता दें, कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मैं भी इसी पीढ़ी की हूं, लेकिन मैं इस तरह के रोमांस को समझती हूं. पीढ़ी/नए जमाने/शहरी फिल्मों के नाम पर कचरा मत बेचो प्लीज. बुरी फिल्में बुरी फिल्में ही हैं, कोई भी स्किन शो या पोर्नोग्राफ़ी इसे बचा नहीं सकती. यह एक बुनियादी तथ्य है कोई गहराइयां वाली बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने मनोज कुमार के 'हिमालय की गोद में' के गीत 'चांद सी महबूबा' को भी अटैच किया है. उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.

डिजिटल डेब्यू -

बताते चले कि अपने बेबाक बयान की वजह से जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की एंट्री अब डिजिटल में हुई है. एक्ट्रेस का डेब्यू काफी शानदार और अलग है. कंगना अपने रिएलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) को लेकर इन दिनों छाई हुई हैं.  शो का टीजर रिलीज हो चुका है. शो का टीजर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है.  इस शो को एक्ट्रेस होस्ट करेंगी. जो कि एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा. उनका यह शो बेहद धमाकेदार होने वाला है. जब उसका टीजर इतना चर्चा में है तो शो कितना रहेगा. यह साफ पता चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Deepika Padukone film Ghareyan Kangana Ranaut reaction
      
Advertisment