बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद कंगना इस इंडस्ट्री में कर रही हैं एंट्री

इस बात की जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है

इस बात की जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana ranaut

कंगना रनौत ने फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में रखा कदम( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक नई इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. इस बात की जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में बताया कि वो अब फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा नया उद्यम आप सभी के साथ मेरे सपने को शेयर करते हुए, जो हमें और करीब लाएगा, फिल्मों के अलावा मेरा अन्य पैशन फूड, फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में मेरा छोटा सा कदम, मनाली में मेरा पहला कैफे और रेस्त्रां बनाना, मेरी टीम के लिए धन्यवाद. बहुत शानदार.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: करीना कपूर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, नन्हे मेहमान के साथ पहुंचीं घर

इस ट्वीट के साथ शेयर की गए तस्वीरों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लोगों से बातें करती हुईं नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनके नए बिजनेस की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैम आपकी फिल्मों की तरह ही आपका कैफे भी सबको बहुत पसंद आएगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कंगना को बधाई देते हुए लिख, 'कंगना मैम आप जिस भी काम में कदम रखेंगी वो जरूर अच्छा चलेगा. आपको हम सब की तरफ से नए बिजनेस की बधाई.'

यह भी पढ़ें: संतोष आनंद की जिंदगी का वो हादसा, जिसे सुनकर आप हो जाएंगे भावुक

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के करियर की बात  करें तो कंगना को अपनी पहली ही फिल्म से पहचान मिल गई थी. कंगना रनौत की फिल्म गैंगस्टर दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. आने वाले समय में कंगना रनौत (Kangana Ranaut)तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi)  में नजर आएंगी. कंगना की यह फिल्म हिंदी, तमिल तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभाएंगी. कंगना के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिता में नजर आएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Kangana ranaut restaurant Kangana Ranaut FnB industry
Advertisment