कंगना और कुणाल कामरा के बीच छिड़ी ट्वीट वॉर, एक्ट्रेस बोलीं- ये कुछ मूर्ख लोग...

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था कि मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को दिया जवाब( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था, 'मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं. एक दूसरी सत्ता पर लोगों का यकीन होने लगता है, लोग अपनी एक छोटी सी दुनिया बना लेते हैं. इस मोह जाल से बचने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक आधार की जरूरत है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: हीरो के साथ सोने के बाद 2 मिनट के रोल मिलते हैं बॉलीवुड में, कंगना ने जया बच्‍चन को दिया करारा जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान के बाद कामरा ने उनकी तुलना सदगुरू संग कर दी.

जिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये कुछ मूर्ख लोग मेरे संघर्ष, बौद्धिकता, आध्यात्मिक गहराई, साहस, सफलता और उपलब्धियों का श्रेय किसी ताकतवर इंसान को देने के लिए बेकरार हैं. इस बात को स्वीकारने में इनके कमजोर अहंकार को कितना चोट पहुंच रहा है कि मैं अपने बलबूते सफल हुई हूं और जिंदगी अपनी शर्तो पर जी रही हूं.'

यह भी पढ़ें: मालिनी अवस्थी का जया बच्चन के बयान पर आया रिएक्शन, कही ये बात

इसके जवाब में कामरा ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि आप जैसी किसी सशक्त महिला को वाई-सुरक्षा की जरूरत कैसे पड़ सकती है, जहां पुरूष जिंदगी को अपनी शर्तो पर जीने के लिए आपकी सुरक्षा कर रहे हैं.'

इसके जवाब में कंगना ने लिखा, 'लोकतंत्र में किसी क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है. इस मामले में आपको गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलू देखने को मिलते हैं 'द प्रोटेक्टेड ' और 'द प्रोटेक्टर.' आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे. कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखें.'

Source : IANS

Kangana Ranaut Kunal Kamra
      
Advertisment