कंगना रनौत (Photo Credit: फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद वाले बयान पर ट्वीट किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस को दो मिनट के रोल में आइटम नंबर और रोमांटिक सीन मिलते हैं, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद. कंगना का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें 2 मिनट के रोल में आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद। मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, देश भक्ति, नारीप्रधान फिल्मों से थाली सजाई, यह मेरी अपनी थाली है, जया जी आपकी नहीं.'
यह भी पढ़ें: बेबाक पायल रोहतगी ने की जया बच्चन की खिंचाई, करण जौहर की 'ड्रग्स पार्टी' पर भी उठाए सवाल
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
मंगलवार को राज्यसभा में जया बच्चन की ओर से दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने बयान में कहा था, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं'. इस बयान के बाद कंगना ने ट्वीट में लिखा था कि जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और उनके साथ शोषण होता क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? हमसे थोड़ी हमदर्दी दिखाइए.
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने राहत इंदौरी की शायरी पर अपने एक्सप्रेशंस से लूटे दिल, देखें Video
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में घमासान जारी है. एक्टर की मौत के बाद से कंगना लगातार न्याय के लिए आवाज उठाती आई हैं. कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि अगर एनसीबी (NCB) बॉलीवुड की जांच करता है तो कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे. अगर ब्लड टेस्ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड जैसे गटर को साफ करेंगे.