Advertisment

कंगना का ट्विटर पर हमला, कहा- गुलाम बनाने की सोच, दबा नहीं सकते मेरी आवाज

कंगना ने ट्विटर पर हमला करते हुए कहा कि 'वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं, जिसमें सिनेमा के रूप में मेरी अपनी कला भी शामिल है.'

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut ( Photo Credit : ANI)

ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में ट्विटर ने कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड (Kangana Ranaut Twitter Account Suspend) कर दिया है. जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर भी निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि 'ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है. वे अमेरिकी हैं और जन्म से, एक श्वेत व्यक्ति एक भूरा व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है, वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं, जिसमें सिनेमा के रूप में मेरी अपनी कला भी शामिल है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री कंगना रनौत के फिर बिगड़े बोल, ममता बनर्जी को बताया खून की प्यासी ताड़का

ये है पूरा मामला

दरअसल पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हुई हिंसा (West Bengal Violence) पर कंगान रनौत (Kangana Ranaut) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला है. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं गलत थी. वह रावण नहीं है. रावण महान राजा था, उसने दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था, महान प्रशासक, ज्ञानी और वीणा बजाने वाला पूरी तरह सक्षम राजा था. मगर यह खून की प्यसी राक्षसी ताड़का है. जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं.'

publive-image 

कंगना रनौत ने ममता पर निशाना साधते हुए लिखा, 'बीजेपी को असम और पांडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई. टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता...बस बहुत हो गया'.

publive-image

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स रोकने पर लगाई थी चीन की क्लास, अब चीनी राजदूत ने कही ये बात

इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया वीडियो

Advertisment

कंगना ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बंगाल में हो रही राजनैतिक हिंसा का जिक्र किया. कंगना के कहा कि बंगाल से हिंसा के काफी ज्यादा खबरें, वीडियोज और फोटोज सामने आ रही हैं. लोगों की हत्या की जा रही है. घरों को जलाया जा रहा है, गैंगरेप किया जा रहा है. और कोई भी लिब्ररल कुछ नहीं बोल रहा है. कोई इसे कवर भी नहीं कर रहा है. कंगना ने कहा कि क्या हिंदू वोट इतना सस्ता है या हम कोई बहुत बड़ी साजिश का शिकार हो रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने केंद्र सरकार से कहा कि क्यों इतना डर रहे हैं हम. जब नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं. तो हम क्यों नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसे जल्दी-जल्दी से रोकें और कड़ा से कड़ा कदम उठाएं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा हो. बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत पर कंगना ने ममता बनर्जी की जीत के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को श्रेय दिया था और राज्य की तुलना कश्मीर से की थी.

HIGHLIGHTS

  • कंगना ने ट्विटर पर गंभीर आरोप लगाया
  • ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया कंगना का अकाउंट
  • कंगना बोलीं- सिनेमा के द्वारा उठाऊंगी अपनी आवाज
Kangana Ranaut Twitter Account Suspended kangana ranaut tweet Kangana Ranaut Mamata Banerjee कंगना रनौत ट्विटर Kangana Ranaut ममता बनर्जी कंगना रनौत कंगना रनौत ट्विटर अकाउंट बंद कंगना रनौत ममता बनर्जी
Advertisment