Kangana Ranaut Post : कॉमेडियन तन्मय भट पर कंगना रनौत का वार, कही हैरान करने वाली बात

कॉमेडियन तन्मय भट (Tanmay Bhat) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. हुआ यूं कि कंगना रनौत ने तन्मय भट के पुराने ट्वीट पर अपना रिएक्शन साझा (Kangana Ranaut Post) किया है, जो चर्चा में बना हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
12 3014  2390

Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

कॉमेडियन तन्मय भट (Tanmay Bhat) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. हुआ यूं कि कंगना रनौत ने तन्मय भट के पुराने ट्वीट पर अपना रिएक्शन साझा (Kangana Ranaut Post) किया है, जो चर्चा में बना हुआ है. कंपनी के कदम पर सवाल उठाने वाली एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने ट्वीट किया, 'ज्यादातर दक्षिणपंथी विचारकों के साथ समस्या यह है कि वे वामपंथियों की पसंद को अपनी गलती मानते हैं. कृपया समझें कि तन्मय को एक ब्रांड मैच के रूप में चुना गया है, जिस पर आप आपत्ति जता रहे हैं. चाइल्ड पोर्न.' ये एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है. संयुक्त राज्य अमेरिका के वामपंथी पूरे देश में डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं...(cont)'

Advertisment

कंगना रनौत लेटेस्ट ट्वीट - 

यह भी पढ़ें :  Jaya Bachchan Viral : जया बच्चन ने राज्यसभा में की ऐसी हरकत, उपराष्ट्रपति के साथ किया ये बर्ताव

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, 'पूरी दुनिया के वामपंथी इसे प्रतिबिंबित करेंगे. अधिकांश ब्रांडों ने यह साफ कर दिया है कि वे किस चीज के लिए खड़े हैं. लेटेस्ट बालेंसीगा चाइल्ड पोर्न अभियान और संयुक्त राज्य अमेरिका में चाइल्ड मास्टेक्टॉमी में चौंकाने वाली वृद्धि हर दक्षिणपंथी के लिए नरक है. सवाल यह नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं. सवाल यह है कि हम क्या कर रहे हैं?'

बता दें कि 'चाइल्ड पोर्न प्राथमिक कारणों में से एक था जिसके कारण @elonmusk ने ट्विटर पर कब्जा कर लिया. इस तरह दक्षिणपंथियों को अपने स्वयं के व्यक्तिगत / वित्तीय अच्छे / लाभ की कीमत पर भी चीजों को बनाने की आवश्यकता है. हमें रणनीतियों / कार्यों की आवश्यकता है. यदि सिस्टम समर्थन नहीं दे रहा है तो हमें इसे व्यक्तिगत रूप से करने की ज़रूरत है,' उनके इस पोस्ट का फैंस दिल खोलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने उनके इस पोस्ट की सराहना भी की. 

Elon Musk tanmay bhat Kangana Ranaut News Kangana Ranaut bollywood Bollywood News
      
Advertisment