/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/12/image-1-2-56.jpg)
Jaya Bachchan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने बर्ताव को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. एक बार फिर जया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका एग्रेसिव अवतार देखने को मिला है. हालांकि इस बार उनकी हरकत को देखकर लोगों ने कहा कि सारी सीमाएं पार हो गईं हैं. तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला? दरअसल, हाल ही में राज्यसभा (Rajya Sabha) सत्र से दिग्गज अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद को माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर उंगली दिखाते हुए देखा गया, क्योंकि वो उन्हें और अन्य लोगों को अपनी सीट लेने के लिए कह रहे थे.
यहां देखें वायरल वीडियोज -
Jaya Bachchan as uncouth as ever. https://t.co/dgU6e3fys5
— Vipra Shrivastava☀️ (@Vipra_s) February 12, 2023
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 Grand Finale : आज बिग बॉस 16 को मिलेगा उसका विनर, टॉप 2 में शामिल होंगे ये नाम
Now where are all the so called #womenrights and #womenempowerment वाले gone ?
— Rohan Narula (@rohannarula92) February 12, 2023
Does this behaviour of #JayaBachchan also comes under #Feminism and #womenempowerment ? pic.twitter.com/JKMEF956af
आपको बता दें कि क्लिप के ट्विटर पर वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने जया को 'घमंडी' करार दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, '#JayaBachchan हमेशा गुस्से/हताश मोड में क्यों रहती हैं?' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'जया बच्चन फिर से गुस्से में दिख रही हैं और संसद में मर्यादा की रेखा पार कर रही हैं.'
Jaya Bachchan again showing her arrogance & crossing all maryada ki Rekha in Parliament 🤦♀️ #JayaBachchanpic.twitter.com/Fxt7EhIfyk
— Rosy (@rose_k01) February 12, 2023
वहीं एक और यूजर ने टिप्पणी की और लिखा, 'ये जया बच्चन कभी खुश होती हैं? उनके चेहरे पर एक स्थायी गुस्सा हैं, हमेशा सार्वजनिक रूप से लड़ती रहती हैं. अपनी फिल्मों में वो हमेशा एक प्यारी सी मुस्कुराती हुई लड़की के रूप में सामने आती थीं. मुझे आश्चर्य है कि उन्हें क्या चीज इतना कड़वा बना रही है.' जया का ऐसे वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एक पैपराजी के साथ गलत व्यवहार करते हुए देखा गया था.