महेश बाबू के पक्ष में उतरीं कंगना, कहा- एक्टर को ठहराया सही

साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के सपोर्ट में कंगना रनौत उतर आईं हैंं. उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.

साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के सपोर्ट में कंगना रनौत उतर आईं हैंं. उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Kangana came out in favor of Mahesh Babu said Mahesh Babu is right

Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों लगातार खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके इस बयान को लेकर लोग उनपर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल हुआ यूं था कि एक्टर ने एक खास बातचीत के दौरान एक  बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) पर निशाना साध दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड की तरफ से कई ऑफर्स मिले हैं लेकिन उन्होंने वहां काम करने से मना कर दिया था.

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने इस बयान के बाद अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़- मरोड़ के पेश किया है.  अब एक्टर के सपोर्ट में कंगना रनौत का यह बयान खूब चर्चा बटोर रहा है. 

यह भी जानिए -  धर्मेंद्र के पोते करण देओल की हो गई है सगाई, एक्टर की तबियत के चलते हो रही है जल्दबाजी

आपको बता दें कि कंगना (Kangana) ने कहा- 'महेश बाबू सही हैं बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता'. कंगना (Kangana) ने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा कि ये मैं जानती हूं कि कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें ऑफर भी दिया है और अकेले ही उनकी जनरेशन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत का नंबर 1 इंडस्ट्री बना दिया है. कंगना के अब इस बयान की जबरदस्त चर्चा हो रही है. वैसे एक्ट्रेस की बात करें तो वो भी अपने बेबाक बयानों के लिए ही जानी जाती हैं. उनके इसी बेबाकी के लिए फैंस भी उनके कायल रहते हैं.  

national Entertainment News in Hindi Entertainment News kangana ranaut latest news Kangana Ranaut Mahesh Babu Support latest entertainment news Mahesh Babu Bollywood Controversy
Advertisment