'Runway 34' देखकर बॉलीवुड के इस खान का हुआ दिमाग खराब, कही ये बात

फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) को देखने के बाद बॉलीवुड के एक फेमस खान ने ये तक कह दिया कि इस फिल्म को देखने के बाद उनका दिमाग खराब हो गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Runway 34

'Runway 34' देखकर बॉलीवुड के इस खान का हुआ दिमाग खराब( Photo Credit : फोटो- @ajaydevgn Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड के एक फेमस खान ने ये तक कह दिया कि इस फिल्म को देखने के बाद उनका दिमाग खराब हो गया है. दरअसल, ये खान कोई और नहीं बल्कि अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ (KRK) हैं जिन्होंने फिल्म देखने के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि को वो कैसा महसूस कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Video: 'Anupama' फेम रूपाली गांगुली ने 'कांटा लगा' पर किया जबरदस्त डांस

केआरके (KRK) कहते हैं, 'रनवे 34 देखकर दिमाग खराब हो गया था, तो दिमाग थोड़ा फ्रेश करने के लिए मॉल में आया हूं. मैंने कहा चलो शॉपिंग मॉल में घूमूंगा तो कुछ दिमाग ठंडा होगा.' केआरके ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'खुद को शांत करने के लिए मॉल में घूम रहा हूं.' 

बता दें कि केआरके (KRK) को अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ज्यादा पसंद नहीं आई है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था, 'अजय देवगन मैं आपसे एक वाजिब सवाल पूछ रहा हूं, आपने ईद पर अपनी फिल्म रनवे 34 रिलीज की और ईद 3 मई को है..तब तक फिल्म हर एक थिएटर से हट चुकी होगी, क्योंकि 40 प्रतिशत शोज तो केजीएफ 2 से रिप्लेस हो चुके हैं, तो आपको फिल्म ईद रिलीज कह लाएगी या फिर नॉर्मल रिलीज.' 

बता दें कि फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) के साथ ही टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारार फिल्म 'हीरोपंती 2' रिलीज हुई है. इस फिल्म पर केआके ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. केआके ने हीरोपंती के लिए लिखा, 'हीरोपंती 2 देखी, खूबसूरत, कलरफुल और धमाकेदार एक्शन. तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने बहुत अच्छे से अपना किरदार निभाया है.'

Ajay Devgn Amitabh Bachchan kamaal r khan film runway 34 Kamaal R Khan on runway 34
      
Advertisment