Kajal Aggarwal ने पति के लिए लिखा खास पोस्ट, फैंस कर रहे तारीफ

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इंस्टाग्राम पर पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें वो पति की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने इंस्टाग्राम पर पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें वो पति की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kajal aggarwal photo

Kajal Aggarwal ने पति के लिए लिखा खास पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @kajalaggarwalofficial Instagram)

फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. काजल इन दिनों प्रेग्नेंसी के फेज को इंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं जिनमें काजल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. हाल ही में काजल ने इंस्टाग्राम पर पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें वो पति की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं. काजल ने इस पोस्ट के साथ तस्वीर भी शेयर की है जिसमें गौतम और काजल नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Bhool Bhulaiyaa 2' के टीजर को देख कांप जाएगी रूह, कार्तिक आर्यन का दिखा स्वैग

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने पति के लिए लिखा, 'डियर हसबैंड. एक लड़की के लिए सबसे अच्छा पति और होने वाले पिता, होने के लिए धन्यवाद. इतना निस्वार्थ होने के लिए धन्यवाद, लगभग हर रात मेरे साथ जागने के लिए, जबकि मुझे 'मॉर्निंग' सिकनेस थी, मेरे साथ सोफे पर हफ्तों तक बैठने के लिए क्योंकि यह मेरे लिए सोने के लिए सबसे आरामदायक जगह थी...पिछले 8 महीनों में, मैंने देखा है कि आप सबसे अच्छे पिता बनेंगे. मुझे पता है कि आप इस बच्चे से बेहद प्यार करते हैं. यह मुझे इतना भाग्यशाली महसूस कराता है. हमारे बच्चे के लिए आप एक रोल मॉडल हो. आप सबसे शानदार पिता बनने जा रहे हैं और जो लाइफ हम जी रहे हैं वह मुझे काफी पसंद है.'

काजल अग्रवाल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं और काजल और गौतम के बीच के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि काजल अग्रवाल ने अक्टूबर 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी रचाई थी.

HIGHLIGHTS

  • काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतम किचलू संग शादी रचाई थी
  • काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
  • काजल को इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन लोग फॉलो करते हैं
kajal aggarwal Kajal aggarwal photo Kajal Aggarwal is pregnant Kajal Aggarwal husband Gautam Kitchlu
Advertisment