/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/21/collage-02-1-64.jpg)
Kajal Aggarwal( Photo Credit : Social Media)
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी थी. बिते दिन ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने नील रखा है. एक्ट्रेस अपने बच्चे के जन्म के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने हालही में अपने सोशल मीडिया पर ये खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस (Kajal Aggarwal) प्रेगनेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. वो अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रहती थी. वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. अब एक बार से उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने दिल की कई सारी बात साझा की है.
यह भी जानिए - शादी के तुरंत बाद आलिया भट्ट हो रही हैं ट्रोल, कैटरीना कैफ को कॉपी करने का लगा आरोप
बताते चले की एक्ट्रेस (Kajal Aggarwal) अपने इस खूबसूरत पोस्ट में ये कहती नजर आ रही हैं कि अपने बेबी नील का दुनिया में स्वागत करके बेहद खुश और उत्साहित हूं. बच्चे को जन्म देना एक लंबी, थका देने वाली लेकिन संतोषजनक प्रोसेस है. जब नील को मैंने जन्म के चंद सेकंड बाद पहली बार अपने चेस्ट पर लिया तो इस पल को शब्दों को बयां करना कठिन सा लगा. बेशक सब कुछ आसान नहीं रहा. कितनी रातें सोयी नहीं और एंजाइटी भी रही लेकिन नील के जन्म के बाद सब सही लगने लगा. अब सुबह की शुरुआत बेटे को प्यार से गले लगाने, एक-दूसरे की आंखों में देखने, उसे किस देने से होने लगी है, अब हम दोनों एक-दूसरे को पहचान रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं, सीख रहे हैं और इस बेहतरीन जर्नी में साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनका यह पोस्ट सभी को खूब पसंद आ रहा है. फैंस उनको लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.