शादी के तुरंत बाद आलिया भट्ट हो रही हैं ट्रोल, कैटरीना कैफ को कॉपी करने का लगा आरोप

Alia Bhatt के लुक को देखने के बाद कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. इसके साथ ही कोई उन्हें कॉपी कैट कह रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Alia Bhatt troll without sindoor mangalsutra

Alia Bhatt ( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आखिरकार सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों लगभग 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.  इनकी शादी से इनके परिवार वालें और फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. इस जोड़ी ने शादी के तुरंत बाद ही अपने - अपने काम पर वापसी कर ली है.  कुछ समय रणबीर कपूर की तस्वीर वायरल हुई थी. वहीं हालही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)को पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया है.  उनके (Alia Bhatt) लुक को देखने के बाद कोई उनकी तारीफ कर रहा है. तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. वहीं कोई उन्हें कॉपी कैट कह रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt Fanpage 🤍 (@aliabhatt.holicx)

यह भी जानिए -  अक्षय कुमार ने गुटखा एड को लेकर फैंस से मांगी माफी, करेंगे अब ये नेक काम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by vicky❤katrina (@vickat.moment)

आपको बता दें,  शादी के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हालही में 19 तारीख को पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा गया था. एक्ट्रेस करण जौहर, एक्ट्रेस शबाना आजमी और मनीष मल्होत्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं. इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल लुक ले रखा था. उन्होंने बेबी पिंक कलर का सूट पहना था और लाइट मेकअप में दिखी थीं. जहां एक तरफ लोगों को आलिया भट्ट का सिंपल लुक बेहद पसंद आया, वहीं कुछ नेटिजंस ने उन्हें इसलिए ट्रोल किया, क्योंकि एक्ट्रेस ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहना था. एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद लोग उनपर कैटरीना (katrina kaif) को कॉपी करने की बात कह रहे हैं. वहीं उनके सिंदूर , मंगलसूत्र,  ना पहनने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Alia Bhatt post wedding look Alia Ranbir Wedding Ranbir Kapoor Alia Bhatt alia bhatt ranbir kapoor alia bhatt wedding Alia Bhatt troll without sindoor mangalsutra Ranbir Kapoor Publicly Protected Alia Bhatt
      
Advertisment