Advertisment

क्या साउथ फेम काजल अग्रवाल बनने वाली है मां ?

क्या साउथ फेम काजल अग्रवाल बनने वाली है मां ?

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
res

Kajal Aggarwal( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

साउथ  फेम  एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)कुछ समय से खबरों का हिस्सा बनी हुई. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में ही अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Gauatam Kitchlu) संग शादी रचाई  थी.  काजल और  गौतम  काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहें थे. फिर दोनों ने साथ जीवन जीने का फैसला कर लिया .और आज वो साथ में काफी खुश है .शादी के बाद दोनों  खूब सारा समय एख दूसरे के साथ बिता रहें है.आए दिन दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशलमीडिया पर तहलका मचाती रहती है . काजल अक्सर अपने पति के साथ वेकेशन पर भी जाती रहती हैं.  इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक खबर आ रही है वो  प्रेग्नेंट हैं.   कि  काजल मां बनने वाली है . यह खबर तेजी से      सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे सुनने के बाद फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहें है .. WELL एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजल अग्रवाल और गौतम किचलू पैरेंट्स बनने वाले हैं.  इस खबर की जानकारी एक्ट्रेस ने फिल्म आचार्य (Acharya) के डायरेक्टर के साथ ही शेयर की है . बतादें कि काजल अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी .जिस वजह से उनको अपनी  प्रेग्नेंट होने की जानकारी  मेकर्स  से साझा करनी पड़ी .इसके साथ ही उन्होंने फिल्म आचार्य के डायरेक्टर से यह भी बात की है कि फिल्म में उनके पार्ट की शूटिंग पहले करा ली जाए .क्योकि कुछ समय बाद वो ब्रेक ले सकती है .लेकिन ऑफिशियल तौर पर अभी कोई भी खबर नही आई की काजल मां बनने वाली है.इस बात को दोनों ने अभी तक कंफर्म भी नही किया है.हालांकि इस बात को लेकर अभी तक सस्पेंस जारी है. अगर वो  प्रेग्नेंट है तो शायद जल्द ही अपनी शूटिंग से ब्रेक ले....

यह भी जानें -आखिर साहिल खान इतनी लग्जरी लाइफ जीते कैसे हैं

अगर काजल अग्रवाल की बात करें तो वो अपने वर्क को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव है . और उनकी हर किसी से आसानी से दोस्ती हो जाती  है. इन्ही सब कारणों से आज वो साउथ फिल्मों की पहली पसंद है .कुछ समय पहले उन्होंने शेयर किया था . कि वो अपने आप को पूरी फ्रीडम देती हैं . यही वजह है कि काजल शादी के बाद भी फिल्मों में काम करेंगी लेकिन अगर उनके पति चाहेंगे तो वह फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना लेंगी ..एक्ट्रेस अपनी निजी  जीवन को निजी रखना ही पसंद करती है वो कभी अपनी निजी जीवन की लोगों से साझा नही करती है ना ही उन्हें ऐसा करना पसंद है ..काजल कुछ समय से अपने सोशल मीडया से भी दूर है ..WELL इन सब खबरों का सिलसिला चलता रहेगा और काजल के फैंस को इंतजार है तो बस इस बात का की कब वो अपने मां बनने की खबर को कंफर्म  करती है . खबर भले ही कुछ समय बाद ही कंफर्म हो लेकिन फैंस तो अभी से खुशियां मना रहें है ..इसके साथ ही काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो  इस समय वो  फिल्म आचार्य (Acharya) में काम कर रही है . 

Source : News Nation Bureau

GauatamKitchlu Acharya #KajalAggarwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment