Advertisment

आखिर साहिल खान इतनी लग्जरी लाइफ जीते कैसे हैं

आखिर साहिल खान इतनी लग्जरी लाइफ जीते कैसे हैं

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ERE

SAHIL KHAN ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कुछ एक्टर -एक्ट्रेस  फिल्म इंड्रस्ट्री मे भले ही कम समय  टिक पाये है . और ज्यादा पहचान भी नहीं बना पाए हो. लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए काफी ज्यादा फेमस है . उन्ही में से एक साहिल खान है . बॉलीवुड एक्टर उस समय से चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2016 मिस्टर इंडिया खिताब अपने नाम किया था .तभी से वो आज तक लगातार सुर्खियों में है .साहिल एक फिटनेस इंन्फ्लुएंसर भी है..और वो कुछ ना कुछ टिप अपने फैंस को देते रहते है. इसके साथ ही उन्होंने देशभर में हुए कई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है. वो एक समय इस बात को लेकर भी चर्चा में आए थे. जब मनोज पाटिल ने खुदकुशी की थी .मनोज ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा था. कि उनके सुसाइड के जिम्मेदार साहिल है. इसी वजह से एक्टर को काफी सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था .और काफी ट्रोल किये गए थे ..उस मुश्किल भरे समय से एक्टर को खुद निकालना तो बहुत मुश्किल था . हालांकि वो इस परेशानी से उभर गए .

यह भी जानें -शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Video, बोलीं- आगे जैसी माता की इच्छा.

आपको बतादें कि कुछ समय पहले एक्टर ने खुद को  सोशल मीडिया पर बुलिंग होने का आरोप लगाया था .WELL आपको हम जानकारी दें दें  कि  एक्टर बॉलीवुड में काम कर चुके हैं.2001 में आई स्टाइल' फिल्म  से उन्होंने डेब्यू किया था.लेकिन उनकी यह फिल्म पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी . यही कारण रहा उनके फलॉप करियर का .उसके बाद वो ज्यादा फिल्मों में दिखाई नहीं दिये.. क्योंकि हर निर्माता उन्हें फिल्म देनें से कतराने लगा .लेकिन सभी को यह बात जाननी है कि आखिर फ्लॉप फिल्मों के बाद वो  इतनी लग्जरी लाइफ जीते कैसे हैं.आखिर इतना पैसा आता कहां से है.....यह सब बातें उनके फैंस के जहन में रहती है ..तो चलिए हम आपको यह बता ही देतें है कि एक्टर इतनी लग्जरी लाइफ जीते कैसे हैं.. दरअसल वो एक  फिटनेस इंन्फ्लुएंसर और फिटनेस की दुनियां में वो एक बड़ा नाम है. लोग काफी ज्यादा उनको फॉलोव करते है.और यही कारण है. जिसकी वजह से वो  करोड़ो रुपए कमाते हैं.इसी के साथ ही हम आपको बतादें कि फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने जिम खोलने का फैसला किया .और उनके इस वर्क में उन्हें काफी सफलता भी मिली .उसके बाद वो उन्होंने  देशभर में जिम खोली ..एक्टर फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहने लगे. और आज वो एक जाने माने फिटनेस इंन्फ्लुएंसर है.और एक बड़ा नाम ..इन सब से हटकर साहिल का कई विवादों से नाम जुड़ा.. साथ ही  2009 में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ रिलेशन को लेकर भी खबरें आई थी.बतादें कि 2004 में उन्होंने निगार खान से शादी कर ली थी . लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया ... आज दोनों अलग -अलग रह रहें है.वैसे हम आपको बतादें कि एक्टर का नाम अक्सर किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहता है .साथ ही वो सोशलमीडिया पर तहलका मचाने वाली तस्वीरें शेयर करते रहते है . जिस पर फैंस  जमकर भी प्रतिक्रिया देतें है. उनकी हर पोस्ट पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स होते हैं..एक्टर की सोशल मीडिया पर फॉलोव करने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है..... 

Source : News Nation Bureau

SahilKhan SahilKhanMovies bodybuilder
Advertisment
Advertisment
Advertisment