Kajal Aggarwal : काजल अग्रवाल ने शेयर की बेटे नील की अनसीन फोटो, वजह है बेहद खास

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे नील (Neil Kitchlu) की एक प्यारी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नील येलो कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे नील (Neil Kitchlu) की एक प्यारी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नील येलो कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
artical images 8  1

Kajal Aggarwal( Photo Credit : Social Media)

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे नील (Neil Kitchlu) की एक प्यारी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नील येलो कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके हाथों में  '1' लिखा हुआ बैलून दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने बेटे के पहले जन्मदिन पर यह तस्वीर शेयर की और लिखा - 'और ऐसे ही हमारा सनशाइन बॉय (बड़ा) 1 है !!!! @neil_kitchlu'काजल के लाडले की तस्वीर को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए भी नजर आए. जानकारी के लिए बता दें कि काजल के बेटे का जन्म बीते दिन यानी 19 अप्रैल को था.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

यह भी पढ़ें : एडवांस बुकिंग में नहीं बिके 'किसी का भाई किसी की जान' के छप्परफाड़ टिकट, सलमान को लगेगा झटका

फ्रीडम टू फीड कैंपेन के लिए नेहा धूपिया से बातचीत के दौरान काजल ने अपने बेटे के जन्म और वो उनके लिए कितना खास है, इस बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'मैं अपनी प्रेगनेंसी प्रक्रिया के दौरान जप कर रही थी और मैं ध्यान करने की कोशिश कर रही थी. मैं उन सभी चीजों को करने की कोशिश कर रही थी, जिनके बारे में मुझे बताया गया था. हालांकि, जिस मिनट मेरा बच्चा मेरे सीने पर था, दुनिया फीकी पड़ गई.'

आपको बता दें कि काजल ने आगे कहा कि 'यहां सिर्फ वो और मैं थे. मैं आभारी थी रो रही थी. और नौ महीने की कठिनाइयां और चुनौतियां गायब हो गई थीं. मैं कुछ भी नहीं सोच सकी. मेरी बाहों में मेरे बेटे के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता और कुछ नहीं. मेरा बच्चा मेरी जिंदगी का विस्तार है और मेरा बच्चा वास्तव में मेरे लिए सबसे खुशी की बात है, मेरे जीवन का प्यार. लेकिन मैं वो हूं जो मैं हूं और मैं इसे कभी खोना नहीं चाहती.'

news-nation bollywood kajal aggarwal kajal aggarwal son bollywood today news Gautam Kitchlu Neil Kitchlu Kajal Aggarwal kid
      
Advertisment