/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/06/juhichawlapti40620211200-re-23.jpg)
Lata Mangeshkar( Photo Credit : social media)
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन ने सभी को हिला के रख दिया है. इस खबर के आने के बाद हर कोई अपने दुख को संभाल नहीं पा रहा है. कोइ स्टार उनके घर पहुंचे तो कोई सोशल मीडिया के जरिए लता दीदी को अलविदा कह रहे हैं.मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल से लेकर उनके घर तक सड़क के दोनों और लोगों का मजमा लगने लगा है. लता जी का पार्थिव शरीर शाम को अग्नि के हवाले किया जाएगा. अब सुरो की महारथी सिर्फ यादों में रह गई हैं. हर कोई अपने दर्द का साझा कर रहा है. जिसमें जूही चावला का नाम भी शामिल है.
यह भी जानिए - लता मंगेशकर के निधन पर गायक ए आर रहमान ने साझा की कुछ यादें...
आपको बता दें, जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- बोली बंद होना …उदास…दिल टूट गया…द लीजेंड, द नाइटिंगेल ऑफ इंडिया अब हमारे बीच नहीं….एक्ट्रेस ही नहीं आज हर कोई स्तब्ध रह गया है. वहीं उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए कई सितारे और बड़े नेता पहुंचेगे. इसके साथ दो दिन के लिए राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. तिरंगा कल तक आधा झुका रहेगा. लता दीदी को जितना सम्मान दिया जाए शायद उतना ही कम है. उनके योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है. लता जी सभी के दिलों में हमेशा के जिंदा रहेंगी. भले ही वो दुनिया छोड़ गई हो.