/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/14/juhichawlabirthday-15.jpg)
जूही चावला की एयरपोर्ट पर खो गई हीरे की बाली( Photo Credit : फोटो- @iamjuhichawla Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस Juhi Chawla ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी है. दरअसल, Juhi Chawla की एयपोर्ट पर हीरे की बाली हो खो गई है जिसके लिए एक्ट्रेस ने एक ट्वीट करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. जूही चावला ने अपने ईयररिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से कहा है कि इस बाली को ढूंढ़ने में उनकी मदद करें. जूही ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह जब मैं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गेट 8 की तरफ बढ़ रही थी, टी2 में, ड्राइव वे में, प्रणाम बग्गी में, एमिरेट्स काउंटर में चेकइन करते समय या फिर सिक्युरिटी चेक के दौरान कहीं मेरी कान की हीरे की बाली निकलकर गिर गई.'
यह भी पढ़ें: Video: लकी अली ने गोवा में जमाई महफिल, गुनगुनाया अपना ये फेमस सॉन्ग
Kindly help 🙏 pic.twitter.com/bNTNYIBaZ2
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 13, 2020
इस ट्वीट में जूही ने आगे लिखा, 'अगर कोई मेरी इस बालीको ढूंढ़ने में मदद करेगा, तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा. अगर वह आपको मिले, तो प्लीज पुलिस को बताएं और मुझे आपको पुरस्कृत करने में काफी खुशी होगी. यह उसका दूसरा पीस है. मैंने इन बाली को पिछले 15 साल से पहना हुआ था. कृप्या उसे ढूंढने में मेरी मदद करें. धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: सना खान के हनीमून की फोटो पर भड़के कट्टरपंथी, पूछा- क्या इस्लाम छोड़ दिया?
बता दें कि जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ट्विटर पर जूही चावला (Juhi Chawla) के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जूही के करियर की बात करें तो उन्होंन हिंदी सिनेमाजगत में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद साल 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. बड़े पर्दे पर जूहा चावला और आमिर खान की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Source : News Nation Bureau