Advertisment

Shah Rukh Khan क्यों पहुंचे आधी रात जूही चावला के घर

Juhi Chawla ने किंग खान के कई चौका देने वाले राज से पर्दा उठाया

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
re

Juhi Chawla And ShahRukh Khan( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

फिल्मी दुनियां के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कई बार  हीरो की इमेज से हटकर विलेन बनने का फैसला किया.. जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा भी गया ..और आज तक याद भी किया जा रहा है .. दरअसल बात उस दौर की है. जब  शाहरुख फिल्म डर' (Durr)में काम कर रहे थे.. और वो इसमे एक साइको आशिक का किरदार निभा रहें थे..  जिसमें उनका प्यार  इकतरफा था..  'जिसका नाम किरण' था ..वो उसके प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके थे.. जिसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार थे .. साथ ही उन्होंने उसका जीना भी मुश्किल कर रखा था .... आपको लग रहा होगा कि आज हम इस फिल्म को लेकर बात क्यों कर रहे है..दरअसल बात ऐसी है फिल्म डर की 'किरण' का किरदार निभाने वालीं  जूही चावला (Juhi Chawla)ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे सब सुनकर हैरान रह गए ... एक्ट्रेस ने यह साझा किया शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार सच में उनके घर आधी रात ढ़ाई बजे पहुंच गए थे..

यह भी जानें -आखिर शहंशाह को क्यों दूर रहना पड़ा अपने ही बच्चों से

आपको बतादें अदाकारा ने'जी कॉमेडी शो में यह खुलासा किया कि बादशाह आधी रात ढ़ाई बजे उनकी उनकी पार्टी में  पहुंचे थे.. एक्टर जूही चावला (Juhi Chawla)के साथ कई सारी फिल्में भी कर चुके है.. उनकी इस बात को सभी सुनकर चौक उठे थे.. जी कॉमेडी शो के इस वीकेंड में जूही गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी ..इसके साथ अदाकारा शेयर करती है.. कि जब भी 'जब भी  उनके घर कोई फंक्शन या पार्टी होती है.. तो वह किंग खान को जरूर बुलाती है..और उनके सभी फंक्शन में किंग खान पहुंचते भी है.. बतादें जूही ने बताया कि एक पार्टी के लिए उन्होंने किंग खान कॉल किया था ..यह सुनकर सभी काफी ज्यादा खुश थे...कि पार्टी में शाहरुख खान आ रहें है .. खासतौर पर उनके कर्मचारी...क्योंकि सभी की एक ही तमन्ना थी... वो किंग खान के साथ एक तस्वीर ले ..WELLहम आपको बतादें कि अदाकारा ने कहा कि वो बादशाह खान को रात 11 बजे तक आने के लिए बोलती है ..लेकिन काम की वजह से वो थोड़ा लेट आने को कहते है..सभी के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए किंग खान 2.30 बजे रात   पार्टी में पहुंचते है.... तब तक सभी कर्मचारी पार्टी से जा चुके होते है.. और मैं भी सो चुकी थी. सभी अपने घर चले गए थे. यहां तक खाना भी खत्म हो चुका था ..इस लेट से पहुंचने वाली किंग खान की आदत पर फराह खान (Farah Khan) भी साझा करते हुए कहती है कि जब उनका हमारे पास सुबह 9 बजे आने का कॉल आता है. तो सभी को पता होता है कि वो दोपहर 2 बजे तक ही आएंगे. हालांकि, जब भी वह अचानक 11 बजे आ  जाते है चीजें टॉस के लिए चली जाती हैं.... 'सभी चीजों को बदलना पड़ता है..  इसपर .'फराह किंग खान को सलाह देते हुए कहती है 'मुझे लगता है, आप लेट से ही आओ..

Source : News Nation Bureau

#JuhiChawla shahrukhkhan NNBollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment