अगला प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सोनू सूद ने दिया बेहतरीन जवाब

सोनू सूद (Sonu Sood) को जो शोहरत सिनेमा जगत से नहीं मिल पाई वो उन्हें उनके नेक कामों ने दिला दी है. वे जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, उससे अब सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. 

सोनू सूद (Sonu Sood) को जो शोहरत सिनेमा जगत से नहीं मिल पाई वो उन्हें उनके नेक कामों ने दिला दी है. वे जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, उससे अब सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. 

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Sonu Sood

Sonu Sood( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले साल कोरोनाकाल से एक मसीहा बनकर उभरे हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके मसीहा के तौर पर उभरे सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद का सिलसिला जारी रखा है. उनके पास रोजाना लाखों की तादात में मदद के लिए अपील आती हैं और उनकी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. सोनू को जो शोहरत सिनेमा जगत से नहीं मिल पाई वो उन्हें उनके नेक कामों ने दिला दी है. वे जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, उससे अब सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं मीका सिंह, कही ये बात

वहीं जब सोनू सूद से प्रधानमंत्री बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी भी काफी तारीफ हो रही है. कुछ मीडियाकर्मियों ने सोनू सूद से पूछा कहा कि 'लोग आपको प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. राखी सावंत भी चाहती हैं कि आप प्रधानमंत्री बने. इस पर आप क्या कहना चाहते हैं ?' जिस पर सोनू सूद ने कहा कि 'मैं आम इंसान ही ठीक हूं. एक आम इंसान रहते हुए मैं आप जैसे अपने बहन भाइयों से मिल पाता हूं, लेकिन प्रधानमंत्री बनकर कहां मिल पाऊंगा.'

राखी सावंत की इच्छा सोनू बनें पीएम

राखी सावंत चाहती हैं कि अगला प्रधानमंत्री या तो सोनू सूद बनें या फिर सलमान खान. हाल ही में राखी सावंत ने कहा था कि 'मैं तो कहती हूं सलमान खान और सोनू सूद को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, क्योंकि असली हीरो तो वे ही हैं. सोनू सूद सबसे ज्यादा, कितना लव करते हैं अपने देश से, अपने लोगों से.'

वीर दास भी चाहते हैं पीएम बनें सोनू

राखी से पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने कहा है कि उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए. वीर का ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था. वीर दास के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये एक बहुत इंट्रेस्टिंग पॉइंट है, हम सब मिलकर सोनू सूद (Sonu Sood) को अपना अगला प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना देते? मुझे लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह निभाएगा. जिस तरह वह देश के कोने-कोने तक पहुंच गए हैं. चलिए इस बारे में हम लोग कुछ करते हैं.'

ये भी पढ़ें- प्रभास की आदिपुरुष में किच्चा सुदीप की एंट्री, निभाएंगे विभीषण का किरदार?

हर किसी की मदद करते हैं सोनू

हाल ही में कुछ लोग सोनू के मुंबई स्थित घर के बाहर मदद मांगने के लिए इकट्ठा हुए. सोनू ने भी बाहर आकर सभी से बात की और उन्‍हें मदद का भरोसा दिलाया. इसका वीडियो सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ऐक्‍टर की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • पत्रकारों ने सोनू सूद बोले- मैं आम इंसान ही बेहतर
  • सोनू बोले- प्रधानमंत्री बनकर लोगों से नहीं मिल पाऊंगा
Sonu Sood help people sonu sood प्रधानमंत्री बनें सोनू सूद सोनू सूद बनें अगले प्रधानमंत्री Sonu Sood Prime Minister सोनू सूद Sonu Sood will become next PM सोनू सूद चुनाव लड़ेंगे
Advertisment