झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का इस दिन होगा आयोजन, 24 देशों की फिल्में होंगी शामिल

देश-विदेश के दिग्गज नाम फिल्म समारोह का एक और आकर्षण रहेंगे. आयोजकों ने तीन प्रमुख श्रेणियों में फिल्मों के प्रदर्शन का खाका तैयार किया है

देश-विदेश के दिग्गज नाम फिल्म समारोह का एक और आकर्षण रहेंगे. आयोजकों ने तीन प्रमुख श्रेणियों में फिल्मों के प्रदर्शन का खाका तैयार किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
JIAF

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Jharkhand International Film Festival) इस साल 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. लगातार चौथे साल आयोजित हो रहे इस समारोह में इस बार 24 देशों की 148 फिल्में शामिल हो रही हैं. समारोह के अंतिम दिन इन्हीं फिल्मों में से विभिन्न श्रेणियों के विजेता घोषित किए जाएंगे. देश-विदेश के दिग्गज नाम फिल्म समारोह का एक और आकर्षण रहेंगे. आयोजकों ने तीन प्रमुख श्रेणियों में फिल्मों के प्रदर्शन का खाका तैयार किया है. ग्लोबल-हिंदी, इंडियन रीजनल और झारखंड रीजनल कैटेगिरी में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. समारोह के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें:  रणवीर सिंह ने बताई अपनी जिंदगी की 'बिग पिक्चर', दीपिका संग कर रहे बेबी प्लानिंग!

इस बार झारखण्ड इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में जाने माने आभिनेता शिरकत करेंगे. जिसमें फेमस बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), पूनम ढिल्लो, कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का नाम प्रमुख है. इसके अलावा यूट्यूब सेंसेशन सिंगर्स संचेत और परंपरा समेत कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी.

इस साल बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड डिजाइनर की श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट फीमेल डायरेक्टर, फिल्म ऑन वीमेन एनवायरनमेंट, एनवायरनमेंटल फिल्म, कॉमेडी फिल्म एंड चिल्ड्रेन फिल्म केटेगरी को स्पेशल अवार्ड्स दिए जाएंगे. बीते साल इसका आयोजन ऑनलाइन किया गया था. ऑनलाइन आयोजन में 53 देशों की 469 फिल्में शामिल की गयी थीं. वहीं साल 2019 में 18 देशों की 104 फिल्में शामिल की गई थीं.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म फेस्टिवल इस साल 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है
  • इस बार 24 देशों की 148 फिल्में शामिल हो रही हैं
  • कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हो रहे शामिल

Source : News Nation Bureau

Jharkhand international film festival 2021
      
Advertisment