TMKOC : 'भिड़े' ने किया असित मोदी को सपोर्ट तो भड़कीं 'मिसेज सोढ़ी', Video जारी कर लगाई फटकार

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खबरों में हैं.

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खबरों में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3456

Jennifer Mistry, Mandar Chandwadkar( Photo Credit : Social Media)

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने मार्च में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था और आरोप लगाया कि निर्माता असित मोदी ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है. अब शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. दरअसल, भिड़े ने असित का समर्थन किया था, जिसपर एक्ट्रेस भड़क गई हैं. 

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का बयान -

Advertisment

एक्ट्रेस ने कहा - 'वो भी एक मेल है,  तो वो क्या कहेंगे? वो वही करेंगे जो असित कुमार मोदी उनसे कहेंगे. कल मुझे कॉल करने वाले को-स्टार ने भी मंदार को 45 मिनट तक गालियां दी. सा*** ये कैसे पलट गया.' मैंने उनसे कहा, 'मुझे परवाह नहीं है. उसे जो करना है करने दो. मुझे फरक नहीं पडता. सभी जानते हैं कि वो असित कुमार मोदी के साथ क्यों हैं ? वो केवल असित कुमार मोदी के अनुसार काम करते हैं.'

प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी का बयान -

इससे पहले, जेनिफर (Jennifer Mistry) द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने कहा था कि, 'प्रोडक्शन हाउस ने तीन महीने पहले जेनिफर का रोल खत्म कर दिया था. वो हमारे साथ 15 साल से काम कर रही थीं, शूटिंग में बोहोत सारे उतर चढ़ाव होते हैं. दूसरों के बीच दरार पैदा करना, शूटिंग के लिए दो घंटे देर से आना, गलतफहमियां पैदा करना जैसी उनकी खूबियों को हमने नजरअंदाज किया है. हमारे पास उनके खिलाफ बहुत सारे सबूत हैं.' हालांकि मामले की सच्चाई आने से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : Salman Khan Viral Video : भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान, फैंस ने कहा- भाई की झलक सबसे अलग...

Jennifer Mistry Current Bollywood News Jennifer Mistry Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jennifer Mistry Asit Modi
Advertisment