Jawan: शाहरुख की फिल्म देखने के लिए बेसब्र हुए फैंस, रात के 2 बजे खरीदने पहुंचे टिकटें 

शाहरुख खान की फिल्म जवान जल्द ही सिनेमाघहरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साथ हू फिल्म का क्रेज फैंस के बीच साफ नजर आ रहा है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान जल्द ही सिनेमाघहरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साथ हू फिल्म का क्रेज फैंस के बीच साफ नजर आ रहा है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
JAWAN

Jawan( Photo Credit : Social Media)

हर गुजरते दिन के साथ देश में शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान का फीवर तूफ़ान ला रहा है. शाहरुख खान अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. एक्टर को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने के लिए पूजा स्थलों पर भी जाते देखा गया. इस बीच उनके फैंस भी उन्हें निराश नहीं कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग बंद होने से पहले ही देश में फिल्म की करीब 5 लाख टिकटें बिक चुकी होंगी. साथ ही अब सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस की एक और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जहां उनके फैंस देर रात जवान की टिकटें खरीदने के लिए थिएटर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

जवान की टिकट खरीदने के लिए रात 2 बजे थिएटर के बाहर लाइन में दिखे SRK फैंस

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिन का कौन सा समय है, शाहरुख खान के फैंस मेगास्टार को बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरते देखने के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले उठ जाएंगे. शानदार ट्रेलर और स्टार कास्ट के साथ, कोई भी एटली कुमार निर्देशित फिल्म को पहले दिन देखने से चूकना नहीं चाहेगा. ऐसे में महाराष्ट्र के एक थिएटर के बाहर जवान की टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन क्लब ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दिखाया गया था कि शाहरुख खान के प्रशंसक रात 2 बजे लंबी कतार में खड़े हैं और बुकिंग काउंटर खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने लिए सीट बुक कर सकें. फैन पेज के मुताबिक, वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का है. 

यह भी पढ़ें - Priyanka Chahar Choudhary: 'बचकानी हरकतों पर क्या बोलूं...' प्रियंका चौधरी ने अर्चना पर किया कमेंट

इससे पहले, मुंबई, बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के कोलकाता जैसे कई शहरों ने सिनेप्रेमियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सुबह 5 बजे ही फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. अब, पश्चिम बंगाल का एक शहर, रायगंज, अन्य सभी शहरों से आगे निकल गया है और इसे 2.15 बजे एक शो मिला है. शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स यह दर्शाता है कि देश में स्टार को कितना प्यार किया जाता है. 

 

 

Shah Rukh Khan news-nation bollywood Atlee Jawan Nayanthara jawan tickets Jawan advance booking
      
Advertisment