Advertisment

जान्हवी कपूर ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज जिसे देख फैंस हुए घायल

जान्हवी कपूर ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज जिसे देख फैंस हुए घायल

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re

Janhvi Kapoor ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अपनी मां श्री देवी की तरह जान्हवी कपूर भी बॉलीवुड की शान बन चुकी है इस समय में वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा बिजी है .लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं.वो आए दिन अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर आग लगाती है . उनके फैंस उनकी हर पोस्ट पर वैसे ही रिप्लाए करते है . जैसै वो एक्ट्रेस की पहली पोस्ट हो. जान्हवी कपूर के फोटो और वीडियोज काफी पसंद किये जाते है. हाल ही में जान्हवी ने अपना एक विडीयों शेयर किया है जो कि उनका एक पुराना वीडियो है .जब वो  मालदीव वकेशंस पर गई थी... इस वीडियो में जान्हवी कपूर बेहद हॉट लग रही है . विडियो में उन्होंने बिकिनी वियर कर रखा है ..उनके इस पोस्ट को देख फैंस अपना दिल उनपर हार बैठ है .इस स्लोमो  वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है.. कि 'मन से यहां हूं. 

यह भी जानेंSaif Ali Khan हुए परेशान बच्चों की शादी पर की बड़ी बात

मालदीव के इस वीडियो में जान्हवी ने एक सिल्वर कलर का स्विमसूट  पहन रखा है ..और वो पानी से इंजॉय कर रही है.. फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं..उनकी यह पोस्ट आग की तरह वायरल हो रही है.लोग इस पोस्ट को लाइक्स के साथ साथ शेयर भी कर रहें है ..एक्ट्रेस ने जैसे यह विडियो शेयर किया चंद मिनटो में फैंस ने इसे वायरल कर दिया.पोस्ट पर प्यारे - प्यारे कमेंट्स की भरमार है बतादें कि जान्हवी कपूर ने बॉलिवुड में धड़क' फिल्म से अपना डेब्यू किया था ..हाल ही में उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीर भी शेयर की .जिनमें ग्लैमरस भरा पड़ा है .. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनपर अपना दिल हार बैठे है.. फैंस जान्हवी के खूबसूरती के दिवानें है.उनकी हर अदा फैंस को अपना दिवाना बना लेती है .. अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हालही में राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं..जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी की थी..उस फिल्म में उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेर सभी का ध्यान अपनी ओर खिच लिया था. अब जान्हवी कपूर फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली है.. साथ ही एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म  दोस्ताना 2  में भी काम कर रही है..wellफेंस उनकी फिल्म का इंतजार काफी टाइम से कर रहें है . आखिर कब फैंस के इंतजार को वो पूरा करेंगी यह ते वक्त ही बताएगा. 

 

 

Viral News InstagramVideo janhvi Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment