Janhvi Kapoor: पैपराजी पर भड़की जान्हवी कपूर, कहा - जासूसी करने आ जाते हो...

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपने काम में काफी ज्यादा बिजी हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों का ऑफर है. अक्सर एक्ट्रे्स का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिससे उनके फैंस को उनसे जुड़ी अपडेट मिलती रहती है.

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपने काम में काफी ज्यादा बिजी हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों का ऑफर है. अक्सर एक्ट्रे्स का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिससे उनके फैंस को उनसे जुड़ी अपडेट मिलती रहती है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
4959038985976

Janhvi Kapoor ( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपने काम में काफी ज्यादा बिजी हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों का ऑफर है. अक्सर एक्ट्रे्स का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिससे उनके फैंस को उनसे जुड़ी अपडेट मिलती रहती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ट्रेडिशनल आउटफिट (Janhvi Kapoor Lehenga) पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के उपर संस्कारी लुक काफी फबता है ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा एक्ट्रेस वायरल वीडियो में उनकी फोटोज और वीडियो कैप्चर करते हुए पैपराजी को कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे वहां मौजूद सभी पैपराजियों की हंसी निकल जाती है. दरअसल, एक्ट्रेस मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि 'जासूसी करने आ जाते हो आप.' एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग जान्हवी के लुक और अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए - BB 16 : शो में आज होगा टीवी की दो बहुओं के बीच घमासान

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जान्हवी कपूर ने शशांक खेतान की 2018 में आई फिल्म धड़क से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो मराठी हिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर ईशान खट्टर स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आए थे.  उनकी अगली फिल्म नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज़ थी, जो जोया अख्तर द्वारा निर्देशित थी. नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट के बाद, जान्हवी कपूर को धर्मा प्रोडक्शंस की गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में देखा गया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

 उनकी सबसे हालिया रिलीज फिल्म मिली है, जो मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित 2022 की भारतीय हिंदी-भाषा की थ्रिलर फिल्म है. अब उनके (Janhvi Kapoor New Movie)पास करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म तख्त और धर्मा प्रोडक्शंस की दोस्ताना 2 लाइन में है. 

Source : News Nation Bureau

janhvi kapoor in saree Janhvi Kapoor New Movie janhvi Kapoor sexy blouse Janhvi Kapoor Lehenga janhvi Kapoor deepneck blouse janhvi Kapoor
Advertisment