अपने किरदार का कंपेयर नयनतारा से होने पर भड़की जान्हवी कपूर

हाल ही एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने किरदार को नयनतारा (Nayanthara) के किरदार से अलग बताया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने दमदार किरदार के चलते खबरों में बनी रहती हैं. उनके अंदाज के दीवाने फैंस यूं ही नहीं हैं. उनके अंदाज पर हर कोई दिल हार देता है. एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए एक्ट्रेस की बेबाकी देखने को मिली है. जान्हवी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर काफी कुछ बोला है. इसके अलावा हम आपको यह जानकारी दे दे 2018 की तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला की यह फिल्म रीमेक है, जिसमें नयनतारा (Nayanthara)ने अपने एक्टिंग का दम दिखाया था. उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी. 

Advertisment

यह भी जानिए-  तेजस्वी प्रकाश के डायलॉग ने आमिर खान के उड़ाए होश

आपको बता दें, जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दैरान ये कहा कि उन्हें पहले स्थिति की गंभीरता का एहसास होना चाहिए था, लेकिन अब इसे पहचान रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरुआत से ही उनकी मां, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी सहित अन्य लोगों से उनकी तुलना की जाती रही है, और इसलिए वह अब तुलनाओं से परेशान नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा होना चाहिए था जो पहले मेरे दिमाग में खेलता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब जब आपने इसका उल्लेख किया है, तो मुझे इसके बारे में पहले सोचना चाहिए था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो तुलना और उम्मीदों के दबाव ने मुझे अपने करियर की शुरुआत से ही परेशान किया है.  मेरी पहली फिल्म भी रीमेक थी. और साथ ही, मेरी तुलना मेरी माँ से की जा रही थी, जो मुझे लगता है, अब तक की सबसे महान अभिनेत्री थीं. इसलिए, मैं तुलनात्मक चीज़ के प्रति थोड़ा प्रतिरक्षित हूँ.

उन्होंने ये भी कहा, 'हमारी फिल्म (मूल से) बहुत अलग है. जैरी का किरदार नयनतारा (Nayanthara) के किरदार जैसा बिल्कुल नहीं है. सबसे पहले, हमारी फिल्म उत्तर भारत में सेट है. मैं पंजाब में एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हूं. इसलिए उनका व्यक्तित्व, उनके बोलने का तरीका, चरित्र चित्रण, सब कुछ अलग है.' एक्ट्रेस का यह इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है'. 

entertainment trending good luck jerry Entertainment News Today janhvi kapoor nayanthara latest entertainment Sridevi latest entertainment news entertainment world janhvi Kapoor Nayanthara
      
Advertisment