/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/16/-82.jpg)
Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)
पॉपुलर शो डांस दीवाने ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस डांस रियलिटी शो में बेहद प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच दिया गया है. इस शो को नीतू कपूर, जाने-माने कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इस शो को जज किया है. शो को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली. अब शो अपने अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुका है, जिसका सेमीफाइनल एपिसोड 16 जुलाई को प्रसारित होगा, जबकि ग्रैंड फिनाले एपिसोड 17 जुलाई 2022 को प्रसारित किया जाएगा. शो को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
यह भी जानिए - कमजोरी को Sushmita Sen ने दिया ताकत का नाम, कहा- इसलिए नहीं की शादी
आपको बता दें, डांस दीवाने जूनियर्स के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान शामिल होंगे. हाल ही में कलर्स टीवी ने आने वाले ग्रैंड फिनाले एपिसोड की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस प्रोमो में, तेजस्वी प्रकाश भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दमदार परफॉर्मेंस के बीच, तेजस्वी, करण का मजाकिया अंदाज देखने को मिला है. एक्ट्रेस आमिर को 'सास' (सास) बनने के लिए कहती है, जिसे शो में देखा जाता है. तेजस्वी फिर नाटक को आगे बढाती हुईं कहती हैं, 'रोज रोज घर पर आया ताजा दूध फट क्यों रहा है? इसके पिछे कहीं छोटी बहू का हाथ तो नहीं? ये मुझे भुका तो नहीं मरना चाहिए?
बता दें, तेजस्वी के ऐसा कहते ही आमिर खान इस डायलॉग पर एक्सप्रेशन देते हुए नजर आते हैं. इसी बीच करण उनके मज़ाक को रोकते हैं और आमिर से कहते हैं कि 'सर प्रोड्यूसर का फोन आया है सास के रोल के लिए' कहकर चिढ़ाते हैं. वहीं जिसपर आमिर भी जवाब देते हुए कहते हैं, 'हो गया. लॉक करो'. शो का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.