Advertisment

Good Luck Jerry Trailer: जाह्नवी कपूर बेचेंगी ड्रग्स, भोली सूरत से करेंगी ठगी

फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) में ड्रग्स से जुड़ी एक कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर बिहार से पंजाब में आई लड़की का किरदार निभा रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
goodluck jerry trailer

Good Luck Jerry Trailer( Photo Credit : फोटो- @janhvikapoor Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी का दमदार लुक नजर आ रहा है. फिल्म में ड्रग्स से जुड़ी एक कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर बिहार से पंजाब में आई लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक लाइन लिखी दिखती है जिसमें लिखा है, 'नशा चाहे जैसा है, होता है बेकार, शरीर तोड़ता, बीमारी लाता कर देता लाचार.'

यह भी पढ़ें: ऑल ब्लैक लुक में दिखा रणवीर सिंह का स्वैग, Video हो रहा वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

ट्रेलर की शुरूआत होती है जाह्नवी कपूर के सीन से जिसमें वो एक गैंग के सामने खड़ी दिखती हैं. गैंग के मुखिया से जाह्नवी कपूर कहती हैं, 'सर हम काम करना चाहते हैं. मां बीमार है इलाज के लिए पैसे चाहिए.' जिसके बाद गैंग का मुखिया कहता है कि 'हम' कौन और कितने लोग हैं साथ. इस पर गैंग से जुड़ा एक सदस्य कहता है कि ये लड़की बिहार से है और वहां मैं को हम बोलते हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जया कुमारी उर्फ जेरी का किरदार निभा रही हैं जो अपनी मां के इलाज की वजह से ड्रग्स सप्लाई का काम करने लगती है. 

फिल्म के ट्रेलर में आपको जाह्नवी कपूर का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. जाह्नवी के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म को सिद्धार्थ सेन ने डायरेक्ट किया है और इसका प्रोडक्शन आनंद एल राय और सुभाषकरण ने किया है.

Good Luck Jerry cast Good Luck Jerry trailer Film Good luck jerry Janhvi Kapoor video janhvi Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment