जाह्नवी कपूर ने मेकअप आर्ट‍िस्ट को सुनाई खरी-खोटी , Video हो गया वायरल

बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को इंस्टाग्राम पर 14.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस अक्सर ही फैंस के साथ भी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
janhvi kapoor

जाह्नवी कपूर वीडियो( Photo Credit : फोटो- @janhvikapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस सब के बीच भी वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मेकअप आर्ट‍िस्ट से बहस करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं ये सितारे, 'देसी गर्ल' प्रियंका भी हैं लिस्ट में शामिल

वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने लिखा, 'क्या आपको लगता है कि मुझे मदद की जरूरत है?' जाह्नवी के पोस्ट पर उनके भाई अर्जुन कपूर ने स्पीचलेस इमोजी बनाते हुए लिखा, 'हां'. वहीं शनाया कपूर लिखती हैं, 'मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करती हूं.' दरअसल, जाह्नवी ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) और शोनाली नागरानी (Shonali Nagrani) के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया था. आप भी देखें ये वीडियो...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

यह भी पढ़ें: 'दादा' की चल गई तो होंगे साल में 2 IPL, मिलेगी इन्हें पहचान

जाह्नवी कपूर को इंस्टाग्राम पर 14.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस अक्सर ही फैंस के साथ भी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बोनी कपूर (Boney Kapoor) और दिवंगत श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहती हैं. आने वाले समय में जाह्नवी की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ऐलान किया गया. इसमें जाह्नवी के साथ राजकुमार राव की जोड़ी दिखाई देगी. दोनो फिल्म रूही में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 'गुड लक जेरी', 'मिली' और 'दोस्ताना 2' में दिखाई देंगी.

HIGHLIGHTS

  • जाह्नवी कपूर ने शेयर किया वीडियो
  • वीडियो में जाह्नवी लड़ती हुईं नजर आ रही हैं
  • जाह्नवी को इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन लोग फॉलो करते हैं
Janhvi Kapoor video janhvi Kapoor
      
Advertisment