Janhvi Kapoor Birthday: जब एक्ट्रेस ने केंद्रीय मंत्री को कहा आंटी और फिर...

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज यानी कि 6 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
janhvi kapoor

हैप्पी बर्थडे जाह्नवी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज यानी कि 6 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली जाह्नवी ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. उन्हें दर्शक अक्सर रियल इंडियन ब्यूटी का टाइटल देते नजर आते हैं. जाह्नवी ने भी एक के बाद एक फिल्मों में अपना काम सुधारा तभी वह अपनी जगह बना पाई हैं. नहीं तो श्रीदेवी की बेटी होने का टैग लेकर ही वह कहीं सिमट सकती थीं. लेकिन स्टार किड के तौर पर मौका मिलने के साथ-साथ जाह्नवी ने कड़ी मेहनत भी की ताकि वह अपना टैलेंट साबित कर सकें.

Advertisment

यही वजह है कि जाह्नवी यूथ के बीच एक पॉपुलर नाम हैं. वह पैदाइश के साथ ही फिल्म लाइन का हिस्सा रही हैं और इस वजह से बड़े-बड़े सेलेब्स से परिचित रही हैं. इसी परिचय की वजह से जाह्नवी ने एक बार पब्लिक में कुछ ऐसा कर दिया था कि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़ा है किस्सा

जाह्नवी कपूर का यह किस्सा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़ा है. दरअसल एक मुलाकात के दौरान जाह्नवी कपूर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' स्टार और अब मंत्री स्मृति ईरानी को आंटी कहकर पुकार रही थीं. पहले तो जाह्नवी ने बिना सोचे बोल दिया लेकिन जब गलती का अहसास हुआ तो तुरंत माफी भी मांग ली. स्मृति ईरानी ने एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट करते हुए खुद यह किस्सा शेयर किया था.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi13: कब शुरू होगा शो? कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हुए ये नाम

स्मृति ने लिखा, 'कोई मुझे गोली मार दे मोमेंट' मुझे बार-बार आंटी बुलाने के बाद प्यार से माफी मांगती जाह्नवी और आप कहते हैं - कोई बात नहीं बेटा #Totalsiyapa ये आजकल के बच्चे #Auntykiskobola.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

जाह्नवी और स्मृति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. फिलहाल इस साल के बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो जाह्नवी अपने पापा बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गई हुई हैं.

smriti irani Janhvi Kapoor Birthday janhvi Kapoor
      
Advertisment