Khatron Ke Khiladi13: कब शुरू होगा शो? कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हुए ये नाम

बिग बॉस खत्म होने के बाद सबको Khatron Ke Khiladi का इंतजार रहता है. इस बार तो Rohit Shetty खुद दो बार बिग बॉस पर आए भी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rohit Shetty

रोहित शेट्टी जल्द खतरों के खिलाड़ी-13 लेकर आ रहे हैं( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बिग बॉस खत्म होने के बाद सबको Khatron Ke Khiladi का इंतजार रहता है. इस बार तो Rohit Shetty खुद दो बार बिग बॉस पर आए भी. ऐसा लग रहा है कि स्टंट बेस्ड इस शो में दो-तीन कंटेस्टेंट तो खतरों के खिलाड़ी से ही निकल सकते हैं. यही वजह है कि दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है और इसे लेकर हर अपडेट पर उनकी नजर रहती है. अगर आप भी इस शो के इंतजार में हैं तो डोंट वरी 13वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इसके कंटेंस्टेंट्स को लेकर भी सुगबुगाहट तेज है.

Advertisment

सुनने में आया है कि बिग बॉस की मंडली के हीरो शिव ठाकरे (Shiv Thakre) इस शो का हिस्सा होंगे. शालीन भनोट का नाम भी कनफर्म हो चुका है. इनके अलावा उर्फी जावेद, सौंदर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चहर चौधरी, दिशा परमार, नकुल मेहता, अर्चना गौतम, अवनीत कौर का नाम खबरों में है. अभी तक कनफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है इस वजह से आए दिन नई खबरें उड़ रही हैं. टीना और स्टैन को लेकर भी सुगबुगाहट थी. कहा जा रहा था कि स्टैन खतरों का खिलाड़ी में शिव ठाकरे को टक्कर देंगे. हालांकि स्टैन ने इस खबर को लेकर कमेंट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Mahakal Darshan: बेटी को घर छोड़ बाबा के दर्शन करने पहुंचे विराट-अनुष्का!

टीना ने इस मामले में भी चलाया था दिमाग?

बिग बॉस में शालीन भनोट के साथ एक पूअर गेम प्लान बना चुकीं टीना ने खतरों के खिलाड़ी के लिए किया सारा नाटक ? सुनने में आया था कि टीना ने बिग बॉस के लिए हां इसलिए ही की थी क्योंकि वह खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना चाहती थीं. अब टीना ने वाकई ऐसा किया था या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन दोनों ही शो उनकी पहुंच से बाहर दिखे. बिग बॉस में भी उनकी अच्छी खासी बेइज्जती हुई और अब खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट की लिस्ट में कहीं दूर-दूर तक टीना का नाम नहीं है.
 

Khatron Ke Khiladi13 Rohit Shetty Shaleen bhanot khatron ke khiladi shiv thakre
      
Advertisment