शिखा, मेहर, पूजा और स्वरा सीरिज में मुख्य भूमिका में हैं (Photo Credit: social media)
नई दिल्ली:
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. स्वरा भास्कर एक बेहतरीन कलाकार हैं, वो फिल्मों से ज्यादा वेबसीरिज में काम करने में विश्वास रखती हैं. स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ऑफ स्क्रीन बहुत अच्छी दोस्त हैं. साथ ही दोनों की ये दिलचस्प जोड़ी अब एक बार फिर ऑन स्क्रीन देखी जाएगी. इससे पहले दोनों को वीरे दी वेडिंग में साथ देखा गया था.दरअसल स्वरा भास्कर की नई वेबसीरिज 'जहां चार यार' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. ये वेबसीरिज चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है. शिखा, मेहर, पूजा और स्वरा इसमें चार दोस्त हैं. ये चारों किसी न किसी परेशानाी में फंसी रहती हैं.
सवा दो मिनट के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वेबसीरिज (Web Series) काफी मजेदार होने वाली है. इन चारों दोस्तों की कहानी इनके पति और बच्चों तक ही सीमित है. अपनी बोरिंग से जिंदगी में तड़का डालने के लिए ये चारों गोवा के ट्रिप का प्लान बनाती हैं. सीन में स्वरा को कहते हुए देखा जा सकता है कि घर का सारा काम पूरा हो गया है. वहीं पूजा अपनी पति की गालियां सुन रही हैं. साथ ही शिखा परेशान हैं क्योंकि उसका पति उसको प्यार नहीं दिखाता है, जिसकी वो उम्मीद लगाकार बैठी है.
ये भी पढ़ें-ऐसी रही Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी, डर में थीं एक्ट्रेस!
गिरिश कुलकरनी भी आएंगे नजर
बता दें गिरिश कुलकरनी को भी 'जहां चार यार' में देखा जाएगा. स्टोरी की कहानी की अगर बात करें तो ये कोमल पांडे (KomalPandey) ने लिखी है. विनोद बच्चन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. विनोद बच्चन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया है, ये केवल चार दोस्तों की कहानी नहीं है. ये एक एंटरटेनिंग स्टोरी है. दर्शकों को सीरिज में बहुत मजा आने वाला है. साथ ही दर्शक भी इस सीरिज को देखने के बाद अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाने के बारे में जरूर सोचेंगे. खैर सीरिज की रिलीज डेट की अगर बात करें तो ये 16 सितंबर को रिलीज हो जाएगी.