जैकलीन ने 'बच्चन पांडे' के लिए सीखा ये खास हुनर

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपने रोल के लिए रस्सी पर चलने का प्रशिक्षण लिया. यह एक पतले तार या रस्सी पर चलने का कौशल है

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपने रोल के लिए रस्सी पर चलने का प्रशिक्षण लिया. यह एक पतले तार या रस्सी पर चलने का कौशल है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Jacqueline Fernandez

जैकलीन फर्नांडिस( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) काफी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपने रोल के लिए रस्सी पर चलने का प्रशिक्षण लिया. यह एक पतले तार या रस्सी पर चलने का कौशल है. जैकलीन लगभग तीन सप्ताह के लिए जैसलमेर में थीं और उन्होंने लगभग एक सप्ताह में ही यह कला सीख ली. एक करीबी सूत्र ने कहा, 'इस कला को सीखना मुश्किल है, जहां एक व्यक्ति को रस्सी पर चलने के लिए शरीर के संतुलन की आवश्यकता होती है, जो जमीन से लगभग आठ से 10 फीट की ऊंचाई पर बंधा होता है. जैकलिन ने आसानी से इस कला को सीख लिया.'

यह भी पढ़ें: Video: आमिर खान ने बताई सोशल मीडिया छोड़ने की ये वजह

Advertisment

सूत्र ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने पहले भी व्यक्तिगत स्तर पर पोल डांसिंग और एरियल योग का प्रशिक्षण लिया है, जिससे उन्हें इस कौशल को सीखने के लिए शरीर का संतुलन बनाने में मदद मिली. 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार और कृति सैनन भी हैं. फरहाद सामजी निर्देशित यह एक्शन कॉमेडी फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में हाउसफुल 2 और 3 के बाद अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)  स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: ईद पर टकराएंगे सलमान-जॉन, KRK बोले- टाइगर बुड्ढा हो चुका...

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के काम की बात करें तो इस वक्त उनके पास 4 बड़े बजट की फिल्में हैं और एक के बाद एक शूट के साथ उनका शूटिंग शेड्यूल फुल-पैक है. जैकलीन फर्नांडिस जनवरी के पूरे महीने के दौरान भूत पुलिस और सर्कस की शूटिंग में व्यस्त थीं. जैकलीन की बिग बजट फिल्मों में, रोहित शेट्टी का निर्देशन में बनी सर्कस है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी, साथ ही वह सैफ अली खान, यामी गौतम (Yami Gautam) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ भूत पुलिस में, सलमान खान के साथ किक 2 और हाल ही में घोषित बच्चन पांडे में दिखाई देंगी.

HIGHLIGHTS

  • जैकलीन इन दिनों 'बच्चन पांडे' की शूटिंग में बिजी हैं
  • फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है
  • फिल्म में जैकलीन के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे
Jacqueline Fernandez
Advertisment