Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने किया खुलासा, हैरान हुए लोग

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जितना अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहती है उतना तो वो अपनी फिल्मों को लेकर नहीं रहती हैं. आज अदाकारा ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों पर अपना बयान दर्ज कराया है.

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जितना अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहती है उतना तो वो अपनी फिल्मों को लेकर नहीं रहती हैं. आज अदाकारा ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों पर अपना बयान दर्ज कराया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34  45

Jacqueline Fernandez ( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जितना अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहती है उतना तो वो अपनी फिल्मों को लेकर नहीं रहती हैं. आज अदाकारा ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों पर एक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिस पर लोगों से 200 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामले में अपनी पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान लिया जाता है तो वो डिटेल शेयर करेंगी. अदाकारा ने पटियाला हाउस जिला अदालत में अपना बयान दिया है, जो अब तक सामने नहीं आया है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन की मश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Blurr : तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' में होगा ये खास, जानकर उड़जाएंगे होश

आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekar) दिल्ली में जेल में बंद है, जिसने लोगों को कथित रूप से एक सरकारी अधिकारी के रूप में कई हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि जैकलीन फर्नांडीज ने जबरन वसूली मामले में जांच के दौरान भारत छोड़ने की कोशिश की थी.

जबकि एक्ट्रेस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि  सुकेश चंद्रशेखर के अपराधों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. ईडी ने यहां तक ​​आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान अपने मोबाइल फोन से डेटा हटाकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की है. 

Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekar jacqueline fernandez sukesh chandrasekhar entertainment entertainment today news entertainment trending Jacqueline Fernandez police case entertainment world
Advertisment