ट्रैवलिंग के दौरान बदली थी जैकी श्रॉफ की जिंदगी, मॉडलिंग का ऐसे मिला था ऑफर

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) शेफ बनना चाहते थे. लेकिन शायद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, जो आज सभी के सामने हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Jackie Shroff life changed while traveling latest News

Jackie Shroff ( Photo Credit : Instaid@JackieShroff )

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)के दिवाने तो लोग आज भी है. 80 दशक में एक्टर का जलवा रहा करता था. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की थी. आज भी वो किसी किरदार को निभाते हैं तो उसमें जान डाल देते हैं. उन्होंने फिल्म राम-लखन, खलनायक, हीरो जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. एक्टर ने फिल्मों में आने के लिए और फिल्मों में टिके रहने के लिए बहुत मेहनत की है. कहा जाए तो उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है वो अपने मेहनत के दम पर हासिल किया है. आज भी वो काम के लिए मोहताज नहीं हैं क्योंकि उन्हें काम खुद बा खुद मिलते रहते हैं. 

Advertisment

ट्रैवलिंग के दौरान बदली थी जैकी श्रॉफ की जिंदगी -

आपको ये बात सुनकर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि एक्टर के पिता एक ज्योतिषी थे, उन्होंने अपने बेटे को बहुत पहले ही बता दिया था कि एक दिन वो हीरो बनेंगे और बहुत कमायाब होंगे, जिसपर शायद किसी विश्वास तो नहीं हुआ होगा. लेकिन बाद में ये बात सच साबित हुई. जैकी के एक्टर जैकी बनने में समय लगा पर ज्यादा नहीं. एक दिन वो बस स्टैंड पर खड़े थे. तभी एक आदमी उनके पास आया और बोला कि 'क्या मॉडलिंग करेगा?' उसकी बातों को सुनने के बाद जैकी ने पूछा, 'ये क्या होता है?' इस पर उस शख्स ने जवाब दिया, 'तुम्हें सिर्फ फोटो खिंचवानी है और इसके बदले में तुम्हें पैसे मिलेंगे'. जैकी श्रॉफ ये सुनकर खुश हो गए. उनके पहले शूट के लिए जैकी को सात हजार रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और मॉडलिंग में ही आगे बढ़ने लगे थे. 

यह भी जानिए -  बॉलीवुड छोड़ चुकी एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम का हिजाब विवाद पर तीखा हमला

बताते चले कि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)शेफ बनना चाहते थे. लेकिन शायद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. जो आज सभी के सामने हैं. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकी किसी बड़े होटल में शेफ की ट्रेनिंग भी लेना चाहते थे लेकिन डिग्री न होने की वजह से वो ऐसा कर नहीं सके. इसके अलावा जैकी ने एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब के लिए भी ट्राई किया लेकिन उनकी पढ़ाई 11वीं तक ही थी, इसीलिए जैकी ये भी नहीं बन सके थे. खैर, आज जैकी श्रॉफ का नाम हर कोई जानता है. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है.

Jackie Shroff wife jackie shroff film Jackie Shroff life changed while traveling latest News jackie shroff life jackie shroff income jackie shroff biopic jackie shroff struggle
      
Advertisment