Jaane Tu Ya Jaane Na: इमरान खान-जेनेलिया डिसूजा ने रिक्रिएट किया पॉपुलर गाना, इतने बदल गए सभी स्टार्स

इस वीडियो को देखकर दर्शकों ने एक बार इमरान खान से फिल्मों में कमबैक करने की अपील कर दी है. इमरान खान आज भी उतने ही हैंडसम दिखते हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
jaane tu ya jaane na

jaane tu ya jaane na( Photo Credit : social media)

Jaane Tu Ya Jaane Na: बॉलीवुड में बहुत सी कल्ट क्लासिक रोमांटिक फिल्म बनी हैं. इनमें शाहरुख खान की कुछ-कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से लेकर कल हो न हो भी शामिल है. ऐसे ही आमिर खान के प्रोडक्शन में बनीं जाने तू या जाने ना भी बेहद पॉपुलर रोमांटिक फिल्म मानी जाती है. इसे यंग जेनेरेशन का भरपूर प्यार मिला था. इस फिल्म ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. अब फिल्म को रिलीज हुए लगभग 16 साल पूरे हो गए हैं. 4 जुलाई को इसने 16 साल पूरे किए तो सभी स्टार्स ने अपने फैंस को एक खास वीडियो दिया. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal Tauba-Tauba: विक्की कौशल के डांस मूव्स ने हिला दिया इंटरनेट, ऋतिक रोशन भी हुए इम्प्रेस

स्टार्स ने मनाया फिल्म का जश्न
साल 2008 में आई इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था. ये इमरान खान की डेब्यू फिल्म थी जिसने उन्हें रातो-रात स्टार बना दिया था. फिल्म में इमरान के अपोजिट जेनेलिया डिसूजा देशमुख थीं. साथ में प्रतीक बब्बर, मंजरी फडनिस, अरबाज खान, रत्ना पाठक, करण मखीजा, अलिश्का वारडे, निरव मेहता और मुरली शर्मा जैसे स्टार्स थे. ये आज भी हमें याद हैं. फिल्म के 16 साल बाद सभी कलाकार काफी बदल गए हैं. ताजा रील वीडियो में कलाकारों ने इसका जश्न मनाया है. साथ ही हमें सभी स्टार्स की एक झलक देखने को मिली है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

रील वीडियो में इमरान खान फिल्म के टाइटल सॉन्ग को गनगुनाते दिखते हैं. उनका साथ बाकी स्टार कास्ट ने भी दिया है. सभी ने फिल्म का टाइटल ट्रैक को गाया है, जिसे देख फैंस को पुराने दिनों की याद आ जाएगी. कमेंट सेक्शन में फैंस इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांड कर रहे हैं. 

वीडियो के आखिर में सीएसएफ ऑफिसर का रोल निभाने वाले एक्टर मुरली शर्मा फिल्म का डायलॉग कहते हैं, अगली बार ये गाना गाया ना तो गोली मार दूंगा. इस वीडियो को देख दर्शकों का दिन बन गया है. 

इस वीडियो को देखकर दर्शकों ने एक बार इमरान खान से फिल्मों में कमबैक करने की अपील कर दी है. इमरान खान आज भी उतने ही हैंडसम दिखते हैं. 

ये भी पढ़ें- Ashmit Patel: बॉलीवुड छोड़ डीजे बन गया ये एक्टर, कभी सलमान खान इमरान हाशमी संग की फिल्में

Source : News Nation Bureau

Genelia D'Souza jaane tu ya jaane na बॉलीवुड न्यूज जाने तू या जाने ना imran-khan इमरान खान Genelia Deshmukh Bollywood News
      
Advertisment