Advertisment

Jatt and Juliet 3: बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ का कमाल, पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट ने की ताबड़तोड़ कमाई

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर छा हुए हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म जट्ट एंड जूलियट ने भी गदर काट दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Jatt and Juliet 3

Jatt and Juliet 3 ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Jatt and Juliet 3: पंजाबी सिंगर, पॉपस्टार और एक्टर दिलजीत दोसांझ का जलवा लगातार कायम है. उनके न सिर्फ गाने, कॉन्सर्ट बल्कि फिल्में भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. हाल में दिलजीत की पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ पंजाब की क्वीन दीवा नीरू बाजवा भी लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी जबरदस्त लगती है. दिलजीत और नीरू बाजवा स्टारर फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म विश्व स्तर पर सबसे अधिक कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. हालांकि ये सब अगले दो हफ्तों में इसके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. 

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal Tauba-Tauba: विक्की कौशल के डांस मूव्स ने हिला दिया इंटरनेट, ऋतिक रोशन भी हुए इम्प्रेस

फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
जट्ट एंड जूलियट 3 ने एक हफ्ते में दुनिया भर में 64 करोड़ रुपये की कमाई के साथ गदर मचा दिया है. इसने ताबड़तोड़ कमाई के साथ पंजाबी फिल्मों के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह ठीक 'कैरी ऑन जट्टा 3' की 62 करोड़ रुपये की कमाई से भी आगे निकल गई है. फिल्म ने विदेशों में 4.40 मिलियन अमरीकी डॉलर के साथ रिकॉर्ड कारोबार किया है. जबकि कैरी ऑन जट्टा 3 ने 3.45 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की थी. हालांकि, भारत में यह 27.70 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है.

पंजाब में नंबर 1 बनी फिल्म
जट्ट एंड जूलियट 3 पंजाब में भी जोरदार तरीके से चल रही है. दर्शक बढ़-चढ़कर फिल्म देखने जा रहे हैं. फ्रैंचाइज़ी के इतिहास को देखते हुए इससे मेकर्स को काफी उम्मीदे थीं. इससे पहले जट्ट एंड जूलियट 1 और 2 अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फ़िल्में थीं.फिर इस फिल्म के तीसरे सीक्वल ने 14 करोड़ रुपये कमाए और नंबर वन बन गई. 

जट्ट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में साउथ फिल्म कल्कि 2898 AD से कड़ी टक्कर ले रही है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने शानदार अभिनय किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और जोक्स को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Ashmit Patel: बॉलीवुड छोड़ डीजे बन गया ये एक्टर, कभी सलमान खान इमरान हाशमी संग की फिल्में

Source : News Nation Bureau

Jatt and Juliet 3 नीरू बाजवा दिलजीत दोसांझ Neeru Bajwa बिग बॉस ओटीटी 3 Diljit Dosanjh Jatt and Juliet 3 Trailer Out
Advertisment
Advertisment
Advertisment