क्या Sara Ali Khan क्रिकेटर Shubman Gill को कर रही हैं डेट ? वायरल हुईं प्राइवेट डिनर की तस्वीरें...

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुईं वैसे ही इंटरनेट पर तुरंत इसको लेकर जोक्स और मीम्स बनने लगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
sara  2

Sara Ali Khan, Shubman Gill( Photo Credit : Social Media)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान इन दिनों सुर्खीयों में हैं, आपको बता दें, सारा जितना अपने काम को महत्व देती हैं, उतना ही लव लाइफ को भी. सारा बीते दिनों 'लव आज कल'  (Love Aaj Kal) के को-स्टार, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को डेट कर रही थीं, वही अब सुनने में आया है कि सारा क्रिकेटर शुभमन को डेट कर रही हैं, यही नहीं हाल ही में वायरल तस्वीरों से लोगो का मानना है कि सारा ने अपना बॉयफ्रेंड शुभमन (Shubman Gill) को चुन लिया है.  

Advertisment

वहीं क्रिकेटर शुभमन गिल सारा को डेट करने के पहले सिंगल नही थे, आपको बता दें, शुभमन इससे पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी, सारा तेंदुलकर को डेट कर रहें थे. कुछ समय पहले ही सुनने मे आया था कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का ब्रेकअप हो गया है, वहीं अब यह खबर भी सामने आ रही है की शुभमन गिल का दिल अब सारा अली खान पर आ गया है.  

यह भी जानिए -  Ranveer को घुंघराले और Katrina को छोटे बालों में देखना चाहती हैं Priyanka Chopra

आपको बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुईं वैसे ही इंटरनेट पर तुरंत इसको लेकर जोक्स और मीम्स बनने लगे, वहीं लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं, कुछ ने तो यह तक भी कह दिया कि लगता है शुभमन को सारा नाम बेहद पसंद है और वो उस नाम को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. पहले उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं अब उनका (Shubman Gill) नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) से जोड़ा जा रहा है. 

Bollywood News in Hindi Shubman Gill cricketer Shubman Gill Photos of private dinner Sara Ali Khan bollywood today news bollywood Bollywood News Bollywood viral news
      
Advertisment