Jacqueline Fernendez के खिलाफ जारी हुआ समन, 14 सितम्बर को होना होगा पेश

दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernendez) को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद अब नया समन जारी कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernendez) को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद अब नया समन जारी कर दिया गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
RE

Jacqueline Fernendez( Photo Credit : Social Media)

दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernendez) को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपनी पूछताछ स्थगित कर दी है. क्योंकि अभिनेत्री (Jacqueline Fernendez) ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया था. जिसके चलते एक्ट्रेस को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश नहीं होना पड़ा. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी. लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि उनके खिलाफ समन जारी कर दिया गया है. जिसके तहत अब उन्हें 14 सितम्बर को पेश होना होगा. 

Advertisment

आपको बताते चलें कि जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को ईमेल के माध्यम से सूचित किया था कि वो (Jacqueline Fernendez) पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी. जिस पर अधिकारी ने कहा था, 'अब हम मामले की जांच में शामिल होने के लिए जैकलीन को नया समन जारी करेंगे. नए समन की तारीख जल्द ही तय की जाएगी.'

यह भी जानिए -  सगाई की अफवाहों पर Tejasswi Prakash ने शेयर की सच्चाई

खैर, इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मुख्य आरोपी सुकेश की बात करें तो वह इस समय दिल्ली जेल में बंद है और उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ईडी ने जैकलीन (Jacqueline Fernendez) के खिलाफ भी मामले के संबंध में आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि वह सुकेश के कार्यों से अवगत थी और इसके बावजूद वो (Jacqueline Fernendez) उससे फायदे के लिए जुड़ी रही. इसके अलावा भी एक्ट्रेस (Jacqueline Fernendez) को लेकर कई सारे खुलासे ईडी ने किए थे. 

 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Sukesh Chandrashekhar bollywood latest entertainment news national Entertainment News in Hindi national Entertainment news Interrogation of Jacqueline Fernendez suspended
      
Advertisment