Randeep Hooda के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्टर की गई याद्दाश्त!

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक पोस्ट इंटरनेट पर छाई हुई है. जिससे पता चल रहा है कि उनकी याद्दाश्त चली गई है. लेकिन...

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक पोस्ट इंटरनेट पर छाई हुई है. जिससे पता चल रहा है कि उनकी याद्दाश्त चली गई है. लेकिन...

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
hooda

रणदीप हुड्डा ने ऐसी पोस्ट की शेयर( Photo Credit : @randeephooda Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है. जिसे देखकर फैंस हैरान भी हो रहे हैं. साथ ही अपनी हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि एक्टर (Randeep Hooda) ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. जिसमें रणदीप हुड्डा हॉस्पिटल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों पर निडिल और बगल में ग्लूकोज की बॉटल दिख रही है. एक्टर को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी परेशान हैं कि आखिर एक्टर को हुआ क्या? इस बारे में हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले इस तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन पर बात करें. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'चोट तो घुटने पर लगी है, पर कुछ याद-सा क्यूँ नहीं आ रहा.' इसके साथ उन्होंने फनी वाला इमोजी शेयर किया है. जिससे रणदीप की जिंदादिली पता चल रही है. जहां उन्हें चोट लगने के बावजूद वो मजाक कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप (Randeep Hooda) को बीते महीने उनकी अपकमिंग फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' (Inspector Avinash) के सेट पर घुटने में गंभीर चोट लग गई थी. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. फिलहाल सर्जरी कर दी गई है और एक्टर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए एक्टर को स्पॉट किया गया था. जहां से उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. 

यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi का किसानों को अनोखा समर्थन, लोग कर रहे सराहना

आपको बताते चलें कि 14 साल पहले यानी साल 2008 में रणदीप (Randeep Hooda) पोलो गेम खेलते हुए घोड़े से फिसल गए थे. जिसके चलते उनके घुटने में काफी चोट आ गई थी. उस दौरान ऑपरेशन कर डॉक्टर्स को उनके पैर में प्लेट डालना पड़ा था. जिसे उन्हें कुछ सालों में निकलवाना था. हालांकि, वो उसे निकलवा नहीं पाए थे. ऐसे में दोबारा पैर में चोट लगने की वजह से पैर में इंफेक्शन हो गया और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी.

randeep hooda age Randeep Hooda Undergoes Knee Surgery randeep hooda movies randeep hooda upcoming movies
Advertisment