Varun-Lavanya : लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज की सगाई की इनसाइड तस्वीरें हुईं वायरल, शामिल हुआ था पूरा मेगा परिवार

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने बीते दिन सगाई कर ली है, जिसकी इनसाइड फोटोज अब वायरल हो रही है.

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने बीते दिन सगाई कर ली है, जिसकी इनसाइड फोटोज अब वायरल हो रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
900

Varun-Lavanya ( Photo Credit : Social Media)

बीते दिन साउथ के मोस्ट पॉपुलर कपल लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) और वरुण तेज (Varun Tej Konidela) ने सगाई कर अफवाहों को विराम दे दिया है. सगाई में कई बड़े स्टार्स शामिल हुए, जिनमें से ज्यादातर उनके परिवार के सदस्य ही थे. सगाई की तस्वीरें धीरे- धीने सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. वरुण तेज के कजिन राम चरण अपनी वाइफ उपासना के साथ पहुंचे. वहीं अल्लू अर्जुन भी वाइफ स्नेहा के साथ शामिल हुए.

Advertisment

इनके अलावा एक्टर के चाचा पवन कल्याण और चिरंजीवी भी शामिल हुए जिनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. आरआरआर एक्टर ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, 'वरुण और लावण्या, लव यू दोस्तों. हार्दिक बधाई,'.

यह भी पढ़ें :  Oo Antava Viral Video : समांथा ने किया 'ऊ अंटावा' पर डांस, बहके वरुण धवन ने पब्लिक के सामने किया ये काम

उपासना ने लावण्या का मेगा परिवार में स्वागत किया और शादी को लेकर एक्साइटमेंट भी जाहिर किया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कोनिडेला परिवार में आपका स्वागत है, सबसे प्यारी लावण्या...मेरी सबसे प्यारी थोडी कोडालू का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. वरुणन्नन आपके लिए बहुत खुश हैं.'

गुपचुप सगाई में शामिल हुआ मेगा परिवार -

आपको बता दें कि वरुण तेज के चाचा और नागा बाबू के भाई पवन कल्याण भी लावण्या त्रिपाठी के साथ सगाई समारोह में शामिल हुए. पावरस्टार ने पार्टी के लिए ब्राउन कलर की शर्ट के साथ डेनिम जींस और पेयर की, जिसमें वे बेहद स्मार्ट लग रहे थे. जानकारी के लिए बता दें, गुपचुप सगाई 9 जून को तेज के आलीशान हैदराबाद स्थित घर पर हुई थी. वरुण और लावण्या के सगाई समारोह में पूरा मेगा परिवार शामिल हुआ और उन्हें आशीर्वाद दिया

यह भी पढ़ें : Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई में पहुंचे ये बड़े स्टार्स, वायरल हुईं तस्वीरें...

Pawan Kalyan Ram Charan Varun Tej s engagement Upasana Varun Tej Konidela Sneha Reddy Lavanya Tripathi
Advertisment