Advertisment

Barkha Bisht: इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट ने तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता, जल्द लेंगे तलाक

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) और इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneel Sengupta)  शादिशुदा होते हुए भी एक साल से अधिक सयम से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Barkha Bisht with her husband and daughter

Barkha Bisht( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) और इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta)  शादिशुदा होते हुए भी एक साल से अधिक सयम से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. दोनो एक्टर्स के रिश्ते में काफी लंबे समय से दरार आई हुई है. साथ ही, अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने कंफर्म किया है कि वह दोनों अब तलाक लेने वाले हैं. एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि, यह उनके जीवन के सबसे कठीन फैसलों में से एक रहा है. 

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, "हमारा तलाक जल्द ही आना चाहिए. यह मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है.' हालांकि, बरखा ने अलग होने के कारणों का खुलासा नहीं किया, एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उनकी बेटी उनकी पहली प्रायोरिटी है. बरखा ने कहा “मैं एक सिंगल मदर हूँ और मीरा मेरी प्राथमिकता है. काम के मोर्चे पर, मैं ओटीटी स्पेस में इंट्रेसटिंग प्रोजेक्ट कर रही हूं. साथ ही मैं टीवी और फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट्स करने के लिए तैयार हूं."

आपको बता दें कि, कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये इस कपल ने साल 2008 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी. जिसके बाद, बरखा और इंद्रनील की शादी में परेशानी की खबरें 2021 में शुरू हुईं थीं, हालांकि, इस जोड़े ने इसके बारे में चुप रहने का फैसला किया. यह अफवाह है कि बरखा 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्टर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं, जबकि इंद्रनील सेनगुप्ता बंगाली एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं. 

यह भी पढ़ें - Dunki Song Viral: फिल्म डंकी का गाना हुआ वायरल, अरिजीत की आवाज पर थिरकते नजर आए SRK

इससे पहले, मीडिया के साथ एक बातचीत में इंद्रनील सेनगुप्ता ने खुलासा किया था कि कैसे उनके निजी जीवन के बारे में अफवाहें उन्हें परेशान करती हैं. उन्होंने शेयर किया कि वह अपने निजी जीवन को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखने की कोशिश करते हैं, हालांकि लगातार घुसपैठ का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है. 

indraneil barkha bisht divorce बॉलीवुड न्यूज barkha bisht news-nation indraneil sengupta news nation live tv news nation tv barkha indraneil divorce
Advertisment
Advertisment
Advertisment