/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/09/4234234-27.jpg)
Sehar Shinwari ( Photo Credit : Social Media)
पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति तो सभी जानते हैं. लेकिन उनकी जुबानी हालत भी बिल्कुल ठीक नहीं है, जो वहां के कुछ लोगों की बातें सुनकर पता चल रहा है. पड़ोसी देश की आवाम भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रही है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस सेहर शिरवानी (Sehar Shinwari) ने भारत के खिलाफ काफी कुछ गलत बोला है, जिसे सुनकर देश की जनता भड़क गई है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा रही है. बात ऐसी है कि सहर शिरवानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'इंशाअल्लाह भारत जल्द ही इस्लामिक रिपब्लिक बनेगा.'
InashAllah Islamic Republic of Hindustan very soon ✌️
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) June 7, 2023
पाकिस्तान की हर समस्या का समाधान है
— सौरभ (@saurabhjit) June 7, 2023
मिटाकर सारी सरहदें हिंदुस्तान में आ मिले।
__सौरभ ✍️✍️
जैसे ही अदाकारा ने ये पोस्ट साझा किया लोगों ने उनके दिमाग को ठिकाने ला दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'इंशा नहीं वो विनाश अल्लाह होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कल तुम राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बना रही थी तख्त-ए-दिल्ली. आज क्या हुआ?'
इसके साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान पहले ही बांग्लादेश में डिवाइड हो चुका है. अब सिंधुदेश, बलूचिस्तान और पीओके को वापस लेने और उसका हिंदुस्तान में मिलाने का समय है.' एक यूजर ने ये भी लिखा कि, 'पाकिस्तान ही हर समस्या का समाधान है. मिटाकर सारी सरहदें भारत में आ मिलें.'
जानकारी के लिए बता दें कि सहर शिरवानी (Sehar Shinwari) सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर कर माहौल भड़काने का काम करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो मौजूदा भारतीय प्रधानमंत्री से काफी नफरत करती हैं, जो उनकी पोस्ट पर भी साफ नजर आता है.
हालांकि ये बात तो सभी जानते हैं जो कुछ कर नहीं सकते सिर्फ वो बोलकर ही अपनी भड़ास निकालते हैं. और भारत की शक्ति से कोई अंजान नहीं है इसलिए ये सिर्फ जुबां से जहर उगलते हैं.
यह भी पढ़ें : Neha Marda Baby: 'बालिका वधू' एक्ट्रेस ने क्यूट अंदाज में बताया बेटी का नाम, फोटो वायरल