Heavy Rains : दिल्ली-एनसीआर (Delhi Rains) समेत देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे शहर के तापमान में गिरावट आ गई है. दक्षिण और बाहरी दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली, वहीं राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई. मई में हुई मूसलाधार बारिश से सोशल मीडिया के एक वर्ग पर बड़ा तूफान देखने को मिल रहा है, रुकिए... ठहरिए... फिर विचार करिए. दरअसल, बारिश के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए वायरल हुए मीम्स पर एक नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें : Video: '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं Anushka Sharma, इस वजह से नहीं मिला था रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए बॉलीवुड से जुड़े मीम्स -
#DelhiRains pic.twitter.com/BB60dhfKzl
— aashish kumar (@aashishusms) May 1, 2023
Us Kishore da Us..#DelhiRains pic.twitter.com/6jLn6ZYDnR
— Sanjeev (@sanjeevamazing) May 1, 2023
Rain in Delhi after long time🌧️
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) May 1, 2023
Relief from heat for everyone✨#DelhiWeather #DelhiRains pic.twitter.com/qRrnfzDKow
आपको बता दें कि एक यूजर ने कहा कि, 'AC चलाएं या हीटर?' वहीं दूसरे ने कहा, 'गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल.' इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लगान की क्लिप साझा की, जिसमें गांव वाले बारिश में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया - 'गर्मी से राहत.' मामला यहीं नहीं थमा दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'इस बेमौसम बारिश के पीछे 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस' है.'
जानकारी के लिए बता दें कि एक और सोशल मीडिया यूजर ने बारिश (Heavy Rains) पर अपने जज्बात 'किशोर दा' के गाने जरिए बयां किए, जबकि दूसरे अन्य ने लिखा- 'व्यापारी भी परेशान हैं कि इस मौसम में कूलर बेचे या छतरी.' खैर, कुछ भी कहो इस मौसम में ऐसे मीम्स तले हुए पकौड़े का काम कर रहे हैं, जिसे पढ़कर ही मजा आ रहा है.
यह भी पढ़ें : Palak-Ibrahim : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने फिर से दी अफवाहों को हवा, जानें पूरा माजरा