Advertisment

Imran Khan Birthday : इमरान खान जल्द करेंगे वापसी, प्रोजेक्ट है काफी खास

जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) फेम एक्टर इमरान खान (Imran Khan Birthday) का आज जन्मदिन है. एक्टर के फैंस उन्हें लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर सालों से लाइमलाइट से दूर हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
93428344908

Imran khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) फेम एक्टर इमरान खान (Imran Khan Birthday) का आज जन्मदिन है. एक्टर के फैंस उन्हें लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर सालों से लाइमलाइट से दूर हैं. अभिनेता, सुपरस्टार आमिर खान के भतीजे हैं. एक्टर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें आई हेट लव स्टोरीज, मेरी ब्रदर की दुल्हन, डेल्ही बेली ने काफी चर्चा बटोरी थी. अपने प्रदर्शन से हर दिलों पर राज करने के बाद उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया. हालांकि उनके फैंस दोबारा उन्हें इंडस्ट्री में देखने की चाहत प्रकट कर रहे हैं, जो कब पूरी होगी उसपर पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 : शो में परिवार के सामने मचा बवाल, शिव ने साजिद खान को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि इमरान खान (Imran khan) और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक हाल ही में एक दूसरे से अलग हो गए हैं, जो लोगों के लिए काफी शॉकिंग है. दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे समय से यह चर्चा हो रही थी कि कपल के बीच खटपट चल रही है. लेकिन एक्टर ने इसे खारिज कर दिया था. अब जब दोनों का तलाक हो गया है तो इस बात की जानकारी मिली है कि इमरान दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 सितंबर को निर्देशक के रूप में इमरान अपनी वापसी कर रहे हैं. हालांकि ये कितना सच है वो फिल्म के आने के बाद पता चलेगा. एक्टर की शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में प्रकाश बेलवाडी, अभिषेक साहा और सोनाली सचदेव ने अहम भूमिका निभाई हैं. फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री के साथ कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें : Sheezan Khan: शो 'अली बाबा' में एक्टर अभिषेक निगम ने किया शीजान खान को रिप्लेस

Imran khan age Imran Khan Birthday jaane tu ya jaane na imran-khan bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment